NATIONAL NEWS

प्री डी.एल. एड. परीक्षा 2024 में प्रथम आवंटन की रिपोर्टिंग तिथि बढ़ाई :अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवेदन 14 अगस्त से

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

“छात्र हित में फीस जमा करवाने एवं रिपोर्टिंग की तारीख को बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है |”
डॉ. कैलाश सोडाणी, कुलपति, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय

प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 में अध्यापक शिक्षा संस्थान आवंटन के उपरान्त फीस राशि रु. 13555/- जमा करवाने एवं अध्यापक शिक्षा संस्थान में रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि बढ़ायी गयी हैं | समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 में आवंटन उपरान्त फीस राशि रु. 13555/- जमा करवाने की अंतिम तिथि दिनांक 13-08-2024 तक व अध्यापक शिक्षा संस्थान में रिपोर्टिंग की तिथि दिनांक 14-08-2024 तक बढ़ाई जाती है |
सह-समन्वयक संदीप हुड्डा ने बताया कि प्रथम आवंटन में 24,117 अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान आवंटित किये गए थे जिसमे से दिनांक 11-08-2024 तक 22,200 अभ्यर्थियों ने फीस जमा करवा दी है | अभ्यर्थी अपनी आवंटित कैटेगरी एवं मूल कैटेगरी को ध्यान पूर्वक देखकर ही फीस जमा करे एवं वांछित दस्तावेजों के साथ आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में रिपोर्टिंग करें | अपवर्ड मूवमेंट हेतु पोर्टल दिनांक 14 अगस्त को सायं काल से 16 अगस्त 2024 तक खोला जाएगा |
अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवश्यक बिंदु :-
केवल वह ही अभ्यर्थी जिन्होंने आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में सफलतापूर्वक रिपोर्टिंग कर दी है, व अपनी प्रोविजनल प्रवेश स्लिप पोर्टल से प्राप्त कर ली है, अपवर्ड मूवमेंट हेतु पात्र है |
अभ्यर्थी द्वारा दी गई समयावधि में पोर्टल पर उपलब्ध अपवर्ड मूवमेंट के लिंक पर ऑनलाईन आवेदन करना है |
ऐसे अभ्यर्थी जिनको उनके द्वारा चुने गए प्रथम अध्यापक शिक्षा संस्थान में ही प्रवेश मिला है तब वह अपवर्ड मूवमेंट हेतु पात्र नहीं है |
जिन अभ्यर्थियों ने केवल Any Where in Rajasthan पर Yes किया है एवं किसी भी अध्यापक शिक्षा संस्थान अथवा जिले का चुनाव नहीं किया है, वह अपवर्ड मूवमेंट हेतु पात्र नहीं है |
अपवर्ड मूवमेंट हेतु अभ्यर्थी के द्वारा काउंसलिंग के समय चुने गए अध्यापक शिक्षा संस्थान अथवा चुने गए जिलों के अध्यापक शिक्षा संस्थानों पर ही विचार किया जाएगा | Any Where in Rajasthan पर विचार नहीं किया जाएगा |
अपवर्ड मूवमेंट के उपरान्त आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में दिनांक 20 अगस्त 2024 से 22 अगस्त 2024 तक व्यक्तिशः रिपोर्टिंग करना अनिवार्य है | व्यक्तिशः रिपोर्टिंग नहीं करने की स्थिति में अभ्यर्थी का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा |
अपवर्ड मूवमेंट के उपरान्त नया अध्यापक शिक्षा संस्थान आवंटित नहीं होने की स्थिति में पूर्व में आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान जिस पर अभ्यर्थी ने स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्टिंग की थी, वही अध्यापक शिक्षा संस्थान आवंटित रहेगा । पुनः फीस भरने की आवश्यकता नहीं है ।
अपवर्ड मूवमेंट उपरान्त परिणाम दिनाक 19 अगस्त 2024 को सायं काल तक घोषित किया जाएगा |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!