कोटा।शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु योग्य चयनित छात्रों का परीक्षा परिणाम आज दिनांक 20-09-2024 को सायं 4:00 बजे जारी कर दिया गया है । परीक्षा समन्वयक डॉ. कपिल गौतम ने बताया कि विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाईट प्री.बी.पी.एड. हेतु pbpedvmou24.com एवं प्री.एम.पी.एड. हेतु pmpedvmou24.com पर Login करेंगे, इसके पश्चात् उनका परिणाम Qualified for Physical Fitness Test/ Not Qualified for Physical Fitness Test के रूप में प्रदर्शित होगा । योग्य चयनित (Qualified) छात्र को शारीरिक दक्षता परीक्षण में सम्मिलित होने से पूर्व पंजीकरण फार्म भरना अनिवार्य है, जिसके लिए शुल्क रूपये 5000/- (पांच हजार रूपये मात्र) निर्धारित किया गया है । प्री.बी.पी.एड परीक्षा-2024 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु कुल आवंटित 1920 सीटों के लिए कुल 5663 विद्यार्थी चयनित हुए हैं तथा प्री.एम.पी.एड. परीक्षा-2024 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु कुल आवंटित 280 सीटों के लिए कुल 849 विद्यार्थी चयनित हुए हैं ।
Add Comment