बीकानेर। प्री.बी.पी.एड./ प्री.एम.पी.एड. परीक्षा-2024 का आयोजन दिनांक 08-09-2024 (रविवार) को दोपहर 12:30 बजे से 2:00 बजे के बीच में कोटा, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर शहरों में किया जा रहा है । परीक्षा समन्वयक डॉ. कपिल गौतम ने जानकारी दी कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर काला/नीला बॉलपेन साथ में लाना है। इसके अलावा परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में पारदर्शी पानी की बोतल, प्रवेश-पत्र, एक नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो, फोटोयुक्त पहचान-पत्र (आधार कार्ड, वोटर आई.डी., ड्राईविंग लाईसेन्स, पेन कार्ड अथवा पासपोर्ट) व पेन के अतिरिक्त अन्य सामग्री लाने की अनुमति नहीं है। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, ब्लू टूथ, घड़ी केलकुलेटर, लॉग टेबल, संचार का कोई भी उपकरण, किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, व्हाईटनर, ज्योमेटरी बॉक्स, किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री अथवा नोट्स इत्यादि वस्तुओं को लाने की अनुमति नहीं है । उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा दिवस 8 सितम्बर, 2024 (रविवार) को परीक्षा केन्द्र में निर्धारित समय 11:00 बजे से 12:00 बजे तक ही प्रवेश होगा, तदुपरान्त किसी भी स्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं है इसलिए सभी परीक्षार्थी निर्धारित समय से पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित कर लें । डॉ. गौतम ने यह भी बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा इस प्रवेश परीक्षा में हिन्दी माध्यम के परीक्षार्थियों को केवल हिन्दी भाषा में एवं अंग्रेजी माध्यम के परीक्षार्थियों को अंग्रेजी भाषा में ही प्रश्नपत्र दिये जायेंगे, जिससे कि कागज एवं मुद्रण में मितव्ययता की जा सकेगी । अत: विद्यार्थियों को इस बात का ध्यान रखना है कि उन्हें अपने द्वारा चुनी गई भाषा में ही प्रश्नपत्र मिला है । विद्यार्थियों को पर्सनलाईज्ड ओ.एम.आर. शीट दी जायेगी जिसमें विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, माध्यम, परीक्षा केन्द्र कोड आदि सूचनाएं पहले से अंकित की हुई होंगी परन्तु विद्यार्थी को तीन सूचनाएं – प्रश्न पत्र की सीरीज, रोल नंबर तथा प्रश्न पुस्तिका क्रमांक स्वयं को भरना होगा । सह-समन्वयक डॉ. नीरज अरोड़ा ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिये गये हैं जिसे छात्र डाउनलोड कर सकते हैं।
Add Comment