प्री.बी.पी.एड./ प्री.एम.पी.एड.-2024 के अपवर्ड मूवमेंट का रिजल्ट जारी
रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 29-11-2024
कोटा । प्री.बी.पी.एड./ प्री.एम.पी.एड.-2024 समन्वयक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्री.बी.पी.एड./ प्री.एम.पी.एड.-2024 के अपवर्ड मूवमेंट का रिजल्ट दिनांक 27-11-2024 को जारी कर दिया गया है । अभ्यर्थियों को नवीन महाविद्यालय आवंटित होने की स्थिति में दिनांक 29 नवम्बर 2024 तक व्यक्तिशः रिपोर्टिंग करना अनिवार्य है तथा अपवर्ड मूवमेंट से पूर्व आवंटित महाविद्यालय का आवंटन स्वतः ही निरस्त हो जायेगा अत: अभ्यर्थी द्वारा पुराने महाविद्यालय में आवंटित सीट पर दावेदारी स्वीकार नहीं की जाएगी । अभ्यर्थियों को नवीन आवंटित महाविद्यालय में व्यक्तिशः रिपोर्टिंग नहीं करने की स्थिति में अथवा रिपोर्टिंग के समय अभ्यर्थी से सम्बंधित समस्त आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में अभ्यर्थी का सीट आवंटन निरस्त कर दिया जायेगा एवं नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी । अपवर्ड मूवमेंट के उपरान्त नया महाविद्यालय आवंटित नहीं होने की स्थिति में पूर्व में आवंटित महाविद्यालय जिस पर अभ्यर्थी ने स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्टिंग की थी, वही महाविद्यालय आवंटित रहेगा। पुनः फीस भरने की आवश्यकता नहीं है ।
Add Comment