राजस्थान ( बीकानेर ) : बीकाणा वीरा केंद्र के द्वारा गंगा शहर भीनासर आंगनबाड़ी की प्रेग्नेंट औरतों को पोषण आहार का वितरण किया गया । जिसमें 4 महिलाओं को प्री प्रेगनेंसी पोषण आहार किट प्रदान किए गए तथा 2 महिलाओं को पोस्ट प्रेगनेंसी पोषण आहार किट प्रदान किए गए। महिलाओं को ममता कार्ड संबंधित जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए गए तथा जिन महिलाओं की डिलीवरी हो चुकी है उन्हें स्तनपान के महत्व को समझाया गया।
पोषण आहार किट में दलिया, ताल मखाना ,गुड ,चना , गट, बादाम ,सीटा मिश्री , सोंफ प्रदान किया गया। तथा जिन महिलाओं की डिलीवरी हो गई उन्हें साथ में अजवाइन, गोंद आदि जैसी पोषक वस्तुएं तथा पेटिकोट, बेबी किट और सेनेटरी पैड भी प्रदान किए गए हैं।
इस एक्टिविटी में संस्था वीरा बहने वीरा सुमन बोथरा, वीरा सरिता सेठिया ,वीरा मंजू नौलखा, वीरा सरिता बोथरा, वीरा शांता भूरा , वीरा उर्मिला बोथरा उपस्थित रहे।
Add Comment