NATIONAL NEWS

फायर कर गिराए ड्रोन से 10 करोड़ की हेरोइन मिली:बीएसएफ के जवान तस्करों की तलाश में जुटे, पौने दो किलो है हेरोइन का वजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

फायर कर गिराए ड्रोन से 10 करोड़ की हेरोइन मिली:बीएसएफ के जवान तस्करों की तलाश में जुटे, पौने दो किलो है हेरोइन का वजन

श्रीगंगानगर

अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर इलाके में गांव  चालीस पीएस में फायर कर गिराया गया ड्रोन। - Dainik Bhaskar

अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर इलाके में गांव चालीस पीएस में फायर कर गिराया गया ड्रोन।

हेरोइन ले जा रहे ड्रोन को बीएसएफ ने फायर कर गिरा दिया। ड्रोन से दो पैकिट में पौने दो किलो हेरोइन मिली है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग दस करोड़ रुपए बताई जा रही है। ​​​​​​यह मामला अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर इलाके के गांव चालीस पीएस का है। बीएसएफ के जवान हेरोइन तस्करों की तलाश में जुटे हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि ड्रोन कहां से उड़ाया गया और कहां जा रहा था।

सुबह साढ़े सात बजे दिखा ड्रोन
गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे बीएसएफ को आसमान में एक ड्रोन नजर आया। इस पर जवान अलर्ट हुए और ड्रोन की दिशा में फायर करने लगे। इस दौरान एक फायर में ही ड्रोन गिर गया। बाद में जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें लगभग ढाई घंटे बाद अगल-अलग पैकिट में करीब पौने दो किलो हेरोइन मिली। जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ बताई जा रही है।

अनूपगढ़ जिले में ड्रोन गिराने के बाद बरामद हेरोइन के साथ बीएसएफ अधिकारी।

अनूपगढ़ जिले में ड्रोन गिराने के बाद बरामद हेरोइन के साथ बीएसएफ अधिकारी।

बीएसएफ तस्करों की तलाश में चला रही सर्च ऑपरेशन
बीएसएफ के अधिकृत सूत्रों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इलाके में दो पैकेट में हेरोइन मिली है। इसका वजन करीब पौने दो किलो है। इलाके में एक ड्रोन का मलबा मिला है। हेरोइन लेने आए तस्करों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।

इलाके में समय-समय पर मिलती रही है हेरोइन
बार्डर एरिया में हेरोइन मिलने के बाद बीएसएफ अलर्ट हो गई है। घटना के बाद से भी सर्च ऑपरेशन जारी है। हेरोइन मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बीएसएफ के सामने ऐसी घटनाएं आ चुकी हैं। जिस पर बीएसएफ के जवानों ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। ​​​​​​इसी क्षेत्र में इस साल 12 मार्च को गांव दौलतपुरा में छह पैकेट हेरोइन मिली थी। जबकि पिछले साल एक अक्टूबर को भी अनूपगढ़ जिले के घड़साना इलाके में ड्रोन से हेरोइन और हथियार गिराने का मामला सामने आया था।

ये रहे हैं तस्करी के मामले

  • 2022 में सात जून को गजसिंहपुर के पास ख्यालीवाला बॉर्डर पर तीन किलो छह सौ चालीस ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
  • पिछले साल 15 जनवरी को गांव 62 आरबी के पास हेरोइन तस्करी की डिलीवरी लेने आए युवकों को गिरफ्तार किया गया था।
  • पिछले साल 14 अप्रैल को रायसिंहनगर इलाके के गांव 41 पीएस के पास 12 किलो हेरोइन बरामद हुई।
  • पिछले साल 3 मई को सूरतगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने ड्रोन से तस्करी कर कलाई करीब 450 ग्राम हेरोइन बरामद की।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!