NATIONAL NEWS

फिर एक बार एक लाख पार::कोविड के विरुद्ध 478 केंद्रों पर लगे 1 लाख वैक्सीन डोज::केन्द्रों पर लगते रहे पूनरासर बाबा के जयकारे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 14 सितंबर। बीकानेर जिले ने कोविड-19 के विरुद्ध प्रभावी प्रतिबद्धता दिखाते हुए एक बार फिर 1 दिन में 1 लाख वैक्सीन लगाने का कारनामा कर दिखाया है। मंगलवार को 478 केंद्रों पर सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे तक टीका कर्मी, वेरी फायर, मोबिलाइजर व केंद्र प्रभारी पूरे मनोयोग से जुटे तो एक लाख का आंकड़ा पार हुआ। जिला कलेक्टर नमित मेहता के कुशल प्रबंधन में ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक सीएमओ तो शहर में सभी यूपीएचसी प्रभारियों ने कमाल किया। जिला प्रशासन उपखंड प्रशासन व ग्राम स्तर के अधिकारी-कार्मिक मिशन मोड पर जुटे रहे। लक्ष्य को लेकर कलेक्टर मेहता दोपहर बाद एक्टिव मोड में दिखे और सुस्त चल रहे केन्द्रों पर प्रशासनिक अधिकारियों को भेजकर अभियान में जोश फूंकने का काम किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओम प्रकाश चाहर ने बताया कि जिले में कुल 478 केंद्रों पर 1 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज 1 दिन में लगाई गई। ऑनलाइन डेटा फीडिंग रात साढ़े दस भी जारी रही। इसी के साथ जिले में लगने वाली कुल डोज लक्ष्य का 50 प्रतिशत का आंकड़ा भी पार कर लिया गया। जिले में अब तक कुल 18 लाख 38 हजार से अधिक डोज लगाई जा चुकी है।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने एक बार फिर 1 लाख वैक्सीन की उपलब्धि के लिए जिला प्रशासन से लेकर ग्राम स्तर तक नीव की ईट की तरह योगदान देने वाले कार्मिकों का आभार जताया। मेला ना होने से आमजन का जोश केंन्द्रों पर दिखा । टीकाकरण केंद्रों पर दिन भर पूनरासर बाबा के जयकारे गूंजते रहे और वैक्सीन वायल खत्म होती रही। पीबीएम के जिरियाट्रिक सेंटर पर बिना पहचान पत्र वाले व्यक्तियों को भी वैक्सीन लगाई गई। सभी ब्लॉक द्वारा ना केवल उन्हें आवंटित लक्ष्यों को हासिल किया गया बल्कि पीछे छोड़ दिया।

गुणवत्ता व लक्ष्य के लिए हुई प्रभावी मोनिटरिंग
डॉ योगेंद्र तनेजा ने बताया कि 1 लाख के दुर्लभ लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी खंड प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में ताबड़तोड़ निरीक्षण किए। स्वयं सीएमएचओ डॉ चाहर व डॉ रमेश गुप्ता ने देशनोक में निरीक्षण किए। डॉ योगेंद्र तनेजा ने नोखा, डॉ नवल किशोर गुप्ता ने बीकानेर शहर में, डॉ अनिल वर्मा ने कोलायत, डॉ बी एल मीणा ने खाजूवाला, डॉ सीएस मोदी ने श्री डूंगरगढ़ व डॉ श्री मोहन जोशी ने ब्लॉक बीकानेर की कमान संभाले रखी। डॉ राजेश कुमार गुप्ता सहित यूएनडीपी के योगेश शर्मा ने आधे शहर को नापा तो डॉ विवेक गोस्वामी, डॉ मनुश्री सिंह, ममता कामरा आदि ने गंगाशहर व मुख्यालय से कमान संभाले रखी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!