फिर चालीस पर पहुंचा पारा:पश्चिमी राजस्थान में तापमान फिर बढ़ने लगा, बीकानेर सहित पांच जिलों में पारा 40 के पार,आज बारिश के आसार






बुधवार शाम से ही बीकानेर में बादल हैं। आज मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही पश्चिमी राजस्थान में तापमान फिर से बढ़ने लगा है। बीते चौबीस घंटे में बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के पांच जिलों में चालीस डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान रहा, वहीं अन्य जिलों में भी इससे दो-तीन डिग्री सेल्सियस ही कम रहा। यानी गर्मी अब लगातार बढ़ते हुए ग्राफ की तरफ है। इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को बीकानेर जिले में आंधी और बारिश की संभावना जताई है।
बुधवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 40.9 और न्यूनतम 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा। बीकानेर के अलावा बाडमेर, जैसलमेर, फलोदी और चूरू में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। चूरू में सर्वाधिक 42.5 तक पहुंच गया। वहीं पश्चिमी राजस्थान के अन्य जिलों में भी पारा लगातार बढ़ रहा है। वहीं रात में भी तापमान अब तीस डिग्री सेल्सियस के पास पहुंचने की कोशिश में है। बारिश के चलते पिछले दिनों ये बीस तक ही अटक गया था।
आज के लिए चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा है कि बीकानेर और नागौर जिलों में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है। बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की स्पीड तीस से चालीस किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी। ऐसे में सामान्य व हल्के सामान को खुले में नहीं छोड़ना चाहिए।
Add Comment