NATIONAL NEWS

फोटो प्रदर्शनी देख विद्यार्थी हुए रोमांचित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


रामपुरिया कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया फोटोग्राफी प्रदर्शनी का अवलोकन
बीकानेर । बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज की दोनों राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर जिला उद्योग संघ में फोटोग्राफी प्रदर्शनी का विद्यार्थियों को भ्रमण करवाया गया। इस विजिट में सर्वप्रथम भामाशाह कन्हैयालाल मुंदड़ा के सामाजिक सरोकार से जुड़े जीवनवृत से रूबरू करवाते हुए फोटोपत्रकार अजीज़ भुट्टा एवं द्वारका प्रसाद पचीसिया ने विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकारों से जुड़ने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करते हुए बताया कि इस गैलेरी के निर्माण में अनुभवी फोटो जनर्लिस्ट अज़ीज़ भुट्टा के द्वारा खीचे गये विशेष फोटो के संकलन को उपयोग किया गया है | बच्चों का ज्ञान मोबाइल की दुनिया तक ही सिमट कर रह गया है जिससे उनका विकास और ज्ञान पूर्णतया विकसित नहीं हो पा रहा है | इस आर्ट गैलेरी का निर्माण का मुख्य उद्देश्य बच्चों के शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास करना भी है ताकि वर्तमान के बच्चे पुराने समय में खेले जाने वाले खेलों, संस्कारों व रीति रिवाजों का पूर्ण अध्ययन कर उसको वर्तमान परिवेश में अपना सके | आर्ट गैलेरी में बीकानेर के उद्योग धंधों को भी दर्शाया गया है ताकि बच्चे यहाँ के उद्योगों के बारे में पूर्णतया जानकारी हासिल कर सके और भविष्य की राह का निर्माण कर सके ।
इसी क्रम में विद्यार्थियों को केंद्र में प्रदर्शित फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से पूरे बीकानेर शहर के दर्शन से रूबरू करवाया गया, जिससे विद्यार्थी रोमांचित हो उठे। इस प्रदर्शनी में लगभग 100 से भी ज्यादा छात्र छात्राओं ने अवलोकन किया। यह विजिट जहां एक ओर विद्यार्थियों के सैद्धांतिक ज्ञान पक्ष को मजबूत करेगा वहीं दूसरी और उनके प्रायोगिक पक्ष को सशक्त बनाएगा। इस प्रदर्शनी के दौरान रामपुरिया कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ मनोज सेठिया, अनिकेत कच्छावा, उमेश तंवर, शंकर रॉय, अभिमन्यु सिंह चौहान, डॉ.शशिकला रंगा, भारती रुपाणी, हर्षल व्यास आदि मौजूद रहे। विजिट के संपन्नता पर ललित कला विभागाध्यक्ष श्री अनिकेत कछावा ने द्वारका प्रसाद पचीसिया, फ़ोटो पत्रकार अजीज भुट्टा, उमाशंकर आचार्य एवं सावन पारीक को धन्यवाद ज्ञापित किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!