फ्लैग मेकिंग सेरेमनी को मिला राज्यभर के कलाकारों का समर्थन:एलजीबीटीक्यू सोसायटी के मुद्दों पर विशेषज्ञ और मेंबर्स होटल करेंगे चर्चा
जयपुर

स्टेट रेनबो एलजीबीटीक्यू सोसायटी की ओर से शुक्रवार15 दिसंबर को फाउंडेशन डे मनाया जाएगा
स्टेट रेनबो एलजीबीटीक्यू सोसायटी की ओर से शुक्रवार15 दिसंबर को फाउंडेशन डे मनाया जाएगा, जिसके प्री इवेंट के तौर पर गुरुवार को ‘बॉर्न दिस वे’ कार्यक्रम मनाया गया। इसके तहत पॉजिटिव युवा नेटवर्क एसोसिएशन, वसुधा जन विकास संस्थान एनजीओ और होटल ललित के साथ मिलकर फ्लैग मेकिंग सेरेमनी आयोजित की गई। इसमें राज्य के जाने-माने कलाकारों ने एलजीबीटीक्यू प्लस सोसाइटी के लिए लाइव रेनबो फ्लैग पेंट किया।
स्टेट एलजीबीटीक्यू सोसाइटी की प्रेसिडेंट नूर शेखावत ने बताया कि शुक्रवार को एलजीबीटीक्यू सोसायटी से जुड़े विविध मुद्दों पर होटल ललित में कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।

स्टेट एलजीबीटीक्यू सोसाइटी की प्रेसिडेंट नूर शेखावत ने बताया कि शुक्रवार को एलजीबीटीक्यू सोसायटी से जुड़े विविध मुद्दों पर होटल ललित में कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।
इसमें राजस्थान यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर रश्मि जैन, वसुधा जन विकास संस्थान एनजीओ की निदेशक मोना शर्मा, रेज के को फाउंडर कैप्टन गुरिन्दर विर्क, लॉयर हर्षिता पारीक, मनोंमेट्रिक्स के अर्पित शर्मा और अलायन्स इंडिया के प्रोग्राम मैनेजर फिरोज खान मुख्य वक्ता होंगे।
पॉजिटिव युवा नेटवर्क एसोसिएशन की प्रेसिडेंट मनीषा गोस्वामी ने बताया कि फ्लैग मेकिंग सेरेमनी में संतकुमार बिश्नोई, लालचंद कंवलिया, रवि प्रसाद, ईशा कुमारी, पलक सैनी, कोमल टेलर, रविंद्र कुमार, वेदांश मीणा, वंशिका खींची और बाला राम सहित 20 से अधिक कलाकारों ने हमारे आह्वान पर रेनबो फ्लैग डिजाइन किया। आज के युग में ट्रांसजेंडर या डिफरेंट सेक्सुअल आइडेंटिटी रखने वाले लोगो को खामोश रहने और स्वयं को छुपाने की जरूरत नहीं है। दुनिया हम सभी के लिए समान है।

20 से अधिक कलाकारों ने हमारे आह्वान पर रेनबो फ्लैग डिजाइन किया।
आर्टिस्ट संतकुमार बिश्नोई ने बताया कि जिस तरह विभिन्न रंगों से मिलकर पेंटिग बनती है, उसी तरह सभी प्रकार के लोगों से मिलकर समाज का निर्माण होता है। एलजीबीटीक्यू भी समाज का अभिन्न हिस्सा हैं, जिन्हें समाज में सम्मान पूर्वक जगह दी जानी चाहिए। इसी सोच के साथ मैंने आज यहां फ्लैग बनाया है।
आज एलजीबीटीक्यू ग्रुप के लोगों को दुनियाभर से समर्थन मिल रहा है। अनेक मंच हैं, जो इनके अधिकारों के लिए आवाज उठा रहे हैं। फाउंडेशन डे में राजस्थान के सभी शहरों के एलजीबीटीक्यू एक्टिविस्ट और सपोर्टर्स को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर राहुल कुमावत, चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर कुशल गौड़, फाइनेंस हेड कमल भार्गव और चीफ ऑपरेशन ऑफिसर आयुष भार्गव भी उपस्थित रहे।
Add Comment