बंबीहा गैंग के ठिकानों पर NIA की छापेमारी:श्रीगंगानगर में बदमाश को लेकर पहुंची टीम; देशभर में 300 शूटर रडार पर
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने गुरुवार को श्रींगगानगर के सूरतगढ़ में दो जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी बंबीहा गैंग से जुड़े एक व्यक्ति से पूछताछ के आधार पर की गई। एनआईए की टीम सबसे पहले सूरतगढ़ की एमकेके कॉलोनी पहुंची। यहां उन्होंने एक घर में तलाशी ली।
इसके बाद टीम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंची और तलाशी ली। टीम ने दोनों जगह करीब चार घंटे छापेमारी की। दोपहर 12 बजे छापेमारी शुरू की और शाम सवा चार बजे वहां से निकल गई। बता दें कि देशभर में 300 से ज्यादा शूटर बंबीहा गैंग से जुड़े हुए हैं और दिल्ली में हुई कई बड़ी हत्याओं में इस गैंग का नाम सामने आ चुका है।
एमकेके कॉलोनी में एनआईए की टीम ने की छापेमारी
एनआईए की 2 टीमें बीती रात सूरतगढ़ पहुंची
पुलिस सूत्रों के अनुसार NIA की टीम ने श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर इलाके में छापेमारी कर पदमपुर थाना क्षेत्र के गांव 8EEA निवासी राजीव कुमार उर्फ सीला को गिरफ्तार किया था। सीला को बुधवार रात को NIA की दो टीम दिल्ली से सूरतगढ लेकर पहुंची। रातभर आरोपी को सिटी थाने में रखा। सुबह उसका मेडिकल करवाया गया और फिर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद आज दोपहर 12 बजे टीमें सिटी थाने से निकलीं।
कॉलोनी में आधा घंटे रुकी
टीम सीधे सूरतगढ़ की एमकेके कॉलोनी पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्ष 2022 में बंबीहा गैंग से जुड़े इस बदमाश के साथ दो युवक एमकेके कॉलोनी में रुके थे। जिसके बाद टीम यहां पहुंची है। हालांकि वे दोनों युवक कौन हैं इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। टीम यहां आधा घंटा रुकी और तलाशी ली। इसके बाद टीम सीधे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंची और तलाशी शुरू की। वहां टीम करीब करीब साढ़े तीन घंटे रुकी और शाम सवा चार बजे वहां से निकल गई।
देशभर में 300 से ज्यादा शूटर बंबीहा गैंग से जुड़े हैं
दिल्ली में हुई कई बड़ी हत्याओं में इस गैंग का नाम है। देशभर में 300 से ज्यादा शूटर बंबीहा गैंग से जुड़े हुए हैं। देश के कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी, अमित डागर और संदीप बंदर भी इसी गैंग से जुड़े हुए हैं। न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी इस गैंग के तार जुड़े हुए हैं। कनाडा में गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा की हत्या के बाद से बंबीहा गैंग चर्चा में है। सुखदूल बंबीहा गैंग से ही ताल्लुक रखता था और वहां अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला के साथ मिलकर काम कर रहा था। NIA की लिस्ट में बंबीहा गैंग के कई गैंगस्टर शामिल हैं। जिनमें सुक्खा के अलावा अर्श डल्ला का नाम भी शामिल है। अर्श डल्ला खालिस्तानी संगठन से जुड़ा हुआ है और ये लोग बंबीहा गैंग की मदद से ही पंजाब में आतंक फैला रहे हैं।
Add Comment