बच्ची को बुआ ने टैंक में डुबोया; VIDEO:ढाई साल की मासूम के शव को कट्टे में छुपाया, प्रेम-प्रसंग में पड़ी युवती को भाई ने टोका था
चूरू
ढाई साल की बच्ची की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी बुआ को गिरफ्तार किया है।
प्रेम-प्रसंग में पड़ी युवती को उसके भाई ने टोका तो उसने अपनी ढाई साल की भतीजी को मार डाला। इसके बाद उसका शव कट्टे में रखकर छुपा दिया। पुलिस ने आरोपी बुआ को गिरफ्तार कर लिया है। मामला चूरू के रतनगढ़ का है।
रतनगढ़ डीएसपी अनिल पुरोहित ने बताया- जालेऊ निवासी इन्द्रचंद पारीक की ढाई साल की बेटी समृद्धि सोमवार को घर के आंगन में खेल रही थी। अचानक खेलते-खेलते वह लापता हो गई। घटना की पुलिस को सूचना दी गई। तलाश करने पर पुलिस को समृद्धि का शव घर के पशु चारा रखने के छप्परे (झोपड़ी) में मिला। शव को प्लास्टिक के कट्टे में रखा गया था। पुलिस ने परिवार के लोगों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली।
मां और भाई के साथ मासूम समृद्धि।
एसपी जय यादव ने बताया- बच्ची की हत्या के मामले में समृद्धि की बुआ माया (21) के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 में मर्डर का मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रेम प्रसंग के चलते ये हत्या हुई है। बच्ची के पिता ने माया को प्रेस प्रसंग को लेकर टोका-टाकी की थी। इस वजह से बुआ बच्ची के पिता से नाराज चल रही थी। इसी खुन्नस में माया ने अपनी भतीजी समृद्धि का मर्डर कर दिया।
डीएसपी अनिल पुरोहित ने बताया- समृद्धि को माया ने घर में बने टांके (पानी की टंकी) में पहले डुबोया। उसके बाद प्लास्टिक के कट्टे में उसका शव डाल दिया। यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में माया को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार देर शाम पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
Add Comment