बीकानेर।बज्जू तहसील में कोविड स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन की मीटिंग हुई ।
मीटिंग में जिला अध्यक्ष राकेश कडवासरा और उपाध्यक्ष रब नवाज मुगल के निर्देश से बज्जू ब्लॉक तहसील अध्यक्ष रईसुदीन राठौड़ ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सुमित्रा ज्याणी, हेमराज,झामन लाल को उपाध्यक्ष गणेश कुमार को महासचिव प्रियंका को संगठन मंत्री नितेश पारीक को कोषाध्यक्ष, दोलतराम कल्याणा और मैना खिलेरी को संयुक्त सचिव तथा सुबोध सिंवर को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।
Add Comment