NATIONAL NEWS

बड़े नेताओं को एकजुट होकर चुनाव में उतरने का मैसेज:गहलोत बोले- कर्नाटक मॉडल पर लड़ा जाएगा चुनाव; रंधावा ने कहा- जिताऊ-टिकाऊ होगा टिकट का फॉर्मूला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बड़े नेताओं को एकजुट होकर चुनाव में उतरने का मैसेज:गहलोत बोले- कर्नाटक मॉडल पर लड़ा जाएगा चुनाव; रंधावा ने कहा- जिताऊ-टिकाऊ होगा टिकट का फॉर्मूला

जयपुर

कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनावों के लिए जल्दी टिकट बांटने की तैयारी में है। टिकट जल्दी बांटने के साथ कांग्रेस इस बार चुनाव प्रचार और चुनाव अभियान भी जल्दी शुरू करेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री ने हाईकमान का मैसेज नेताओं को दिया है। दाेनों ने राजस्थान के नेताओं काे एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरने और ग्रास रूट स्तर पर अभी से टीम को सक्रिय करने काे कहा है।

वेणुगाेपाल और मिस्त्री ने पहले लोकसभावार बनाए गए ऑब्जर्वर्स के साथ शुक्रवार को बैठक की। इसके बाद पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की पहली बैठक में विधानसभा चुनावों पर चर्चा हुई। अब कांग्रेस के सभी बड़े मुद‌्दे और बड़े चुनावी फैसले पहले पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में लाए जाएंगे। कमेटी में चर्चा के बाद ही सियासी फैसलों को आगे बढ़ाया जाएगा। तीन दिन पहले ही यह कमेटी बनी है।

गहलोत बोले- कर्नाटक मॉडल पर चुनाव लड़ा जाएगा
बैठक के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे यहां चुनाव में कर्नाटक का मॉडल अपनाया जाएगा। टिकट सिलेक्शन प्रोसेस जल्दी शुरू करवाकर सितंबर अंत या अक्टूबर के पहले वीक तक कैसे टिकट फाइनल करें यह प्रयास रहेगा। उसी रूप में यह काम आगे बढ़ेगा । सबकी एक राय है कि सब मिलकर चुनाव लड़े, कोई मतभेद नहीं है।

सीएम ने कहा कि पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के मेंबर प्रदेश चुनाव समिति के मेंबर भी हैं। प्रदेश चुनाव समिति के मेंबर और पर्यवेक्षक फील्ड में जाकर सबकी राय लेंगे।

रंधावा बोले- जिताऊ और टिकाऊ होगा टिकट का फॉर्मूला
बैठक के बाद कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि टिकट वितरण में जिताऊ और टिकाऊ का फाॅर्मूला होगा। फील्ड में काम के आधार पर उम्मीदवार जिताऊ होगा, उसे टिकट दिया जाएगा। हम साथ बैठकर सामूहिक रूप से टिकट वितरण पर फैसला करेंगे। सभी नेता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।

बैठक से पहले संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की।

बैठक से पहले संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की।

बैठक से पहले गहलोत से मिले वेणुगोपाल
कांग्रेस वॉर रूम में बैठक से पहले सुबह केसी वेणुगोपाल ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की थी। गहलोत और वेणुगोपाल ने कई सियासी मुद्दों पर चर्चा की थी। चुनाव कमेटियों को लेकर भी चर्चा हुई थी। अभी चुनाव अभियान समिति सहित कई कमेटियां बननी हैं, उन्हें लेकर भी चर्चा हुई है।

खबर में आगे बढ़ने से पहले इस पोल में अपनी राय दें:

पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में ये नेता शामिल
कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में 35 नेता शामिल हैं। राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की अध्यक्षता वाली पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा, विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश, गुजरात प्रभारी और पूर्व मंत्री रघु शर्मा, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, विधायक रफीक खान, प्रशांत बैरवा, हाकम अली खान, बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, कांग्रेस नेता कुलदीप इंदौरा, जुबेर खान और प्रदेश संगठन महासचिव ललित तूनवाल शामिल हैं।

बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, सीएम अशोक गहलोत और केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे।

बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, सीएम अशोक गहलोत और केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे।

16 मंत्री पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में शामिल
लालचंद कटारिया, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, रमेश चंद मीणा, उदयलाल आंजना, प्रताप सिंह खाचरियावास, शाले मोहम्मद, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, गोविंदराम मेघवाल, शकुंतला रावत, मुरारी लाल मीणा, अशोक चांदना, राजेंद्र यादव, सुखराम बिश्नोई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!