बड़े लोगों के नाम दिखाकर करोड़ों ठगे:पैसा डबल-ट्रिपल करने का झांसा देकर कंपनी में इन्वेस्ट कराया; 12 लोगों पर केस
आरोपी सेमिनार आयोजित कर पैसा डबल-ट्रिपल करने का झांसा देते थे।
भीलवाड़ा में कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम करने वाले युवक को कुछ लोगों ने एक कंपनी में निवेश का झांसा दिया। उन्होंने कहा- इन्वेस्ट करने पर पैसा डबल-ट्रिपल तक हो जाएगा। युवक ने 60 लाख रुपए निवेश कर दिए। बाद में कंपनी वालों ने पैसे देने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने 11 नवंबर को 12 लोगों के खिलाफ गंगापुर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।
मामले में पहली एफआईआर 7 सितंबर 2024 को गंगापुर थाने में दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ कर छोड़ दिया था। आरोपी इन्वेस्टमेंट के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपए ठग चुके हैं।
गंगापुर थाना प्रभारी फूल चंद ने बताया- मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की बैंक डिटेल मंगा रहे हैं। कंपनी कहां से रजिस्टर्ड है, उसके रजिस्ट्रेशन के डॉक्युमेंट मंगा रहे हैं। आरोपियों से पूछताछ भी की गई है।
कृष्णपाल सिंह खुद को कंपनी का गोल्ड स्टार और पार्टनर बताता था। सीएमएन कंपनी में निवेश के नाम पर कई लोगों से करोड़ों की ठगी की गई।
खांखला (भीलवाड़ा) निवासी पिंटू कुमार खोईवाल पुत्र मदनलाल ने क्रिप्टो मीडिया नेटवर्क (CMN) कंपनी समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया- मैं गंगापुर में कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम करता हूं। एक साल पहले मेरे गांव का किशन खोईवाल दुकान पर आया और CMN कंपनी के बारे में बताया।
मैंने कहा- तुमने पहले भी वन कॉइन नाम की कंपनी में इन्वेस्ट करवा कर डेढ़ लाख रुपए डुबो दिए। अब झांसे में नहीं आऊंगा। किशन दुकान से चला गया।
चार-पांच दिन बाद किशन अपने साथ कृष्णपाल सिंह, विनोद कलाल उर्फ राजा मेवाड़ा और कन्हैयाल लाल कलाल को लेकर आया। सभी ने सीएमएन कंपनी के बारे में बताया और कहा- हम ट्रेडिंग करते हैं। हम कंपनी के पार्टनर हैं।
हम अच्छा लाभ निकालेंगे और करोड़पति बन जाएंगे। किशन ने कहा- मैं तेरा भाई हूं। मुझे ट्रेडिंग का 15 साल का अनुभव है। यह अच्छी कंपनी है।
60 लाख रुपए इन्वेस्ट कराए, भाई पर हमला किया पिंटू कुमार ने बताया- इसके बाद वे आते रहे और अलग-अलग खातों में 60 लाख रुपए इन्वेस्ट करवा लिए। वे लोग लैपटॉप पर मेरे इन्वेस्टमेंट की वैल्यू काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते थे। मैं पैसे निकालने की बात करता तो कहते कि अभी बाजार डाउन है, मार्केट अप होगा तो निकाल लेना।
मैंने जोर देकर कहा तो धमकी दी। कहा- हम यहां से तेरा अकाउंट बंद कर देंगे तो सारा पैसा डूब जाएगा। किशन खोईवाल से मेरा भाई पारस पैसे मांगने गया तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया। फिर मेरा फोन उठाना बंद कर दिया। मैं बात करने केलवा (राजसमंद) गया तो कहा कि कंपनी CMN में अभी बैलेंस नहीं है। पैसा आएगा तो दे देंगे, ज्यादा करोगे तो जान से मार देंगे
जान से मारने की देते हैं धमकी गंगापुर निवासी पारस खोईवाल ने मामले में पहली एफआईआर दर्ज करवाई थी। उसने बताया- कृष्णपाल, राजा मेवाड़ा और बाकी लोग मेरे पास भी आए थे। रकम डबल-ट्रिपल होने का झांसा देकर इन्वेस्ट कराया। मुझसे और मेरे मिलने वालों से पैसा इन्वेस्ट करा दिया। अब उनके फोन बंद आ रहे हैं। कई बार फोन ट्राई किया। फोन लगता है तो जान से मारने की धमकी देते हैं।
कंपनी के साथ बड़े-बड़े लोग गंगापुर निवासी श्रवण कीर ने बताया- मेरे पास ये लोग एक साल पहले आए थे। क्रिप्टो मीडिया नेटवर्क के नाम से कंपनी के बारे में बताया। कहा कि यह इंडिया बेस कंपनी है, जिसका रजिस्ट्रेशन भारत, दुबई और इंग्लैंड में है। हम अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। हमारा न्यूज चैनल भी है।
उन्होंने सरकारी डॉक्युमेंट दिखाए। इसमें गुजरात के कुछ लोग हैं। कंपनी में बड़े-बड़े लोग काम करते हैं। इस तरह उन लोगों ने दो करोड़ रुपए का गबन किया। हमने सात महीने पहले पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
कृष्णपाल सिंह की लोकेशन गुजरात में मिली तो मैं पुलिस के साथ उसे लेने गुजरात गया था। पुलिस उसे ले आई, लेकिन बीमारी की बात बताकर चार महीने बाद छोड़ दिया। उसके भाई को पकड़ा, उसे भी छोड़ दिया। पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है।
इनके खिलाफ मामला कराया दर्ज पिंटू ने केस में राजा मेवाड़ा पुत्र रमेश निवासी निर्वा उदयपुर हाल केलवा, कृष्णपाल सिंह निवासी केलवा, किशन खोईवाल पुत्र देवीलाल खोईवाल निवासी खांखला, चांद कंवर पत्नी कृष्णपाल सिंह, रामसिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी केलवा, प्रवीण चौधरी पुत्र धर्मपाल चौधरी निवासी जयपुर, रतनलाल खटीक निवासी सरदारगढ़, राजकुमार जितेश भाई खत्री, कन्हैयालाल कलाल पुत्र रमेश कलाल निवासी केलवा, सीताराम साहू पुत्र जगदीश चंद्र शाहू निवासी किशनगढ़ और क्रिप्टो मीडिया नेटवर्क के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और साजिश का मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। सभी आरोपी करोड़ों की ठगी कर फरार हैं। पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। आरोपी भीलवाड़ा के अलावा अजमेर में भी ठगी कर चुके हैं।
Add Comment