DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

बड़े शहरों में दंगे करवाने की साजिश, बम धमाकों का जिक्र, भारत के खिलाफ दाऊद इब्राहिम का सीक्रेट प्लान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ग्लोबल टेररिस्ट दाऊद इब्राहिम ने भारत के खिलाफ नई साजिश रची है. उसने एक ऐसी यूनिट का गठन किया है जो देश के अलग-अलग राज्यों में बम धमाके करेगी, दंगा करवाएगी और बड़े स्तर पर तबाही की कोशिश करेगी.

अंडरवर्ल्ड डॉन और ग्लोबल टेररिस्ट दाऊद इब्राहिम ने भारत को दहलाने के लिए एक स्पेशल यूनिट का गठन कर दिया है. एनआईए ने जो FIR दर्ज की है, उसमें इस बात का खुलासा किया गया है. हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) ने भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन और अमेरिका से ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किए गए दाऊद इब्राहिम और उसके गैंग मेंबर्स के खिलाफ FIR दर्ज की थी. उसी FIR पर ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस भी दर्ज किया है.एनआईए ने FIR में खुलासा करते हुए कहा है कि दाऊद इब्राहिम ने भारत को दहलाने के लिए स्पेशल यूनिट बनाई है, FIR के मुताबिक पाकिस्तान में पनाह लिया हुए दाऊद इब्राहिम ने एक स्पेशल यूनिट बनाई जिसके निशाने पर भारत के नामी लोग, पॉलिटिकल लीडर, नामी बिजनेसमैन समेत कई नामचीन हस्तियां हैं. एफआईआर के मुताबिक दाऊद इब्राहिम की ये स्पेशल यूनिट हथियारों, विस्फोटकों और लीथल वेपंस के जरिए हमले की योजना बना रही है.इसके अलावा ऐसी वारदातों को अंजाम देने की योजना है जिस से भारत के अलग अलग राज्यों में दंगे भड़के. इतना ही नहीं इस स्पेशल यूनिट के निशाने पर दिल्ली और मुंबई समेत कई बड़े शहर हैं.यहां हम आपको बताते चलें कि कुछ महीनों पहले दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने सेंट्रल एजेंसियों के साथ मिलकर 2 पाकिस्तान ट्रेंड समेत कई लोगों को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर ISI और अंडरवर्ल्ड के नए टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया था, उस दौरान दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने खुलासा किया था कि गिरफ्तार आरोपियों को दाउद इब्राहिम का भाई अनीस इब्राहिम हवाला के जरिए पैसे भिजवाया था और बम धमाके के लिए IED भी मुहैया करवाया था.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!