बीकानेर। बीकानेर | नया शहर थाना इलाके के जस्सोलाई व्यास पार्क के पास एक युवक पर सूए से हमला किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीबीएम अस्पताल के एसएसबी सेंटर में कार्यरत नर्सिंग कर्मी शशिकांत जोशी अपने घर से एस एस बी सेंटर जा रहा था । रास्ते में एक युवक ने उसका रास्ता रोककर उस पर बर्फ तोडने वाले सूए से पीठ, गर्दन, पेट पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। घायल युवक शशिकांत को पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जहा उसका इलाज जारी है।
थानाधिकारी वेदपाल शिवराण के अनुसार दम्माणी चौक निवासी शशिकांत जोशी पर ऋषभ पुरोहित ने हमला बोल दिया। आरोपी ने शशिकांत की पीठ पर बर्फ तोड़ने वाले नुकीले सुए से दो वार किए। एक वार गर्दन और एक वार चेहरे पर किया। शशिकांत का पीबीएम में इलाज चल रहा है। वह खतरे से बाहर है लेकिन गंभीर घायल है। पुलिस ने घायल के पर्चा बयान लिए हैं अब आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि चार साल पहले दाऊलाल पुरोहित की चाकू मारकर हत्या कर दी थी जिसका आरोप रविकांत जोशी पर लगा था। रविकांत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। वह फिलहाल जमानत पर हैं और मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
बताया जा रहा है कि दाऊलाल और रविकांत घनिष्ठ मित्र थे। कहा जाता है कि दाऊलाल द्वारा किया गया मज़ाक ही उसे भारी पड़ गया। अब फिर से मामला गर्मा गया है। मृतक दाऊलाल के भाई ऋषभ ने आरोपी रविकांत के भाई शशिकांत पर हमला किया है। शशिकांत पीबीएम में मेल नर्स है। पुलिस ने आरोपी को अभी तक राउंड अप नहीं किया है।
Add Comment