बांसवाड़ा में पत्नी को पेड़ से बांधकर बरसाए डंडे, पुलिस ने पति सहित पांच लोगों को किया गिरफ्तार
राजस्थान के बांसवाड़ा में एक एक युवक ने अपनी पत्नी को पेड़ से बांधकर उसकी बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला बांसवाड़ा जिले के घाटोल क्षेत्र के हेरो गांव का है।
बांसवाड़ा ( Banswara, Rajasthan) जिले में एक युवक अपनी पत्नी को दोस्त को साथ देखकर इतना बौखलाया कि उसने पत्नी को पेड़ से बांधा और बेरहमी के साथ परिजनों के साथ मिलकर उस पर डंडे बरसाए।
उसने अपने दोस्त को भी पेड़ से बांधकर उसके साथ भी मारपीट की। इस घटना का वीडियो वायरल (Viral VIdeo) हुआ तो पुलिस ने पति सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना शुक्रवार शाम की है, जिसका वीडियो देर रात वायरल हुआ। पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मामला बांसवाड़ा जिले के घाटोल क्षेत्र के हेरो गांव का है। जहां एक महिला को सात घंटे तक पेड़ से बांधने के बाद उसके पति महावीर और रिश्तेदारों ने मिलकर उसकी बेरहमी से डंडे, जूते और लात-घूंसों से पिटाई की।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति, जेठ कमलेश, जेठानी सुंका और मामा ससुर के दो लड़कों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि वीडियो आने के बाद रात करीब दो बजे पीड़िता और उसके पति के बारे में पता चला। पुलिस ने पीड़िता की ओर से मामला दर्ज कर शनिवार सुबह आरोपी पति सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी पति अपनी पत्नी पर शक करता था और उसने अपनी पत्नी को पुराने दोस्त के साथ देख लिया था। जिससे वह बौखला गया।
मौसी सास के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
इस मामले में पीड़िता की मौसी सास की भी गिरफ्तारी की जाएगी, जिस पर पीड़िता ने बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि वह गत 24 जून को निजी काम से घाटोल गई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात निचलापाड़ा के देवीलाल पुत्र शांति मईड़ा से हुई, जो उसके पति का दोस्त है।
देवीलाल पेशे से ड्राइवर है और उसने देवीलाल से उसे मौसी सास के घर छोड़ने को कहा था। मौसी सास ने जब उसे देवीलाल के साथ देखा तो उसे बंधक बना लिया और उसके पति महावीर कटारा को सूचना दे दी।
सात घंटे तक पेड़ से बांधे रखा, देवीलाल को बांधकर उसके साथ की थी पिटाई
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मौसी सास के घर से ससुराल लाने के बाद उसे पेड़ से बांधा। उसके बाद वह अपने मित्र देवीलाल को भी पकड़कर लाए और उसे दूसरे पेड़ से बांध दिया। इसके बाद डंडों, जूतों से उसके पति पति महावीर, जेठ कमलेश, जेठानी सुंका और मामा ससुर के लड़कों ने जमकर मारपीट की।
करीब 7 घंटे तक उन्हें पेड़ से बांधकर रखा गया। चर्चा यह भी है कि आरोपियों ने देवीलाल से समझौता करने के लिए उससे पैसे लिए, जिसकी जांच की जा रही है।
आरोपियों ने ही बनाए थे तीन वीडियो
महिला और अपने मित्र से मारपीट के तीन वीडियो आरोपियों ने ही बनाए थे। जो देर रात उनमें से एक ने वायरल कर दिया था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि पीड़िता की महावीर के साथ छह महीने पहले ही शादी हुई थी। उनका आरोप है कि देवीलाल की पीड़िता से पहले से ही पहचान थी।
Add Comment