GENERAL NEWS

बाड़मेर: सृजन फाउंडेशन ने लगाई पानी और शर्बत की प्याऊ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

परोपकार ही सबसे बड़ी प्राथमिकता – तोमर

बाङमेर ।पिछले महीने भर से सीमांत बाड़मेर में गर्मी के मौसम ने देशभर के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए ऐसे में सीमांत बाड़मेर वासियों को राहत प्रदान करने के लिए सृजन फाउंडेशन ने नई पहल करते हुए स्वर्गीय कानसिंह कोटड़ा और हर कंवर कोटड़ा स्मृति में राहगीरों के लिए एक दिवसीय शर्बत और पानी की प्याऊ लगाकर राहत प्रदान की ।
सृजन फाउंडेशन की संस्थापक एडवोकेट इन्दु तोमर ने कहा कि सीमांत बाड़मेर में जबरदस्त गर्मी का मोसम है ऐसे में आमजन के लिए परोपकार की भावना दिखाना हमारी पहली प्राथमिकता है । सृजन फाउंडेशन समय समय पर ऐसे आयोजनों से आमजन के लिए सहयोगी बनता रहता है ।
इस मौके पर एवन कंवर ने कहा कि उनके स्वर्गीय पिताजी भामाशाह तनसिंह चौहान से प्रेरित होकर इस तरह का आयोजन सास ससुर की स्मृति करने से आत्म संतुष्टि मिलती है । आमजन के लिए इस तरह का प्रयास करना हम सभी के लिए राहत प्रदान करता है ।
इस दौरान पीजी कॉलेज के सामने सुबह 9 बजे से ही रघुवीरसिंह तामलोर ,मीना बोहरा ,हर्षा जैन ,रविन्द्रसिंह बावड़ी के नेतृत्व में शर्बत ओर पानी पिलाने की शुरुआत की गई जो पूरा दिन चलती रही । इस दौरान मल्लीनाथ छात्रावास ,एनसीसी और मरुगूँज संस्थान के कार्यकर्ताओं ने रघुवीरसिंह तामलोर के नेतृत्व में विशेष सहयोग प्रदान किया ।

परिंडा अभियान की हुई शुरुआत ।

           पीजी कॉलेज के सामने आमजन को राहत प्रदान करने के लिए शर्बत ओर पानी की प्याऊ के साथ साथ पक्षियों के लिए भी रघुवीरसिंह तामलोर के नेतृत्व में परिंडा अभियान की शुरूआत की गई । इस दौरान कार्यकर्ताओ को परिंडे वितरित किये गए । 

ये रहे मौजूद ।
इस दौरान दीनसिंह मोढा ,छोटूसिंह इंद्रोई ,सद्दाम हुसैन ,कैलाश चौधरी, शैतानसिंह ,दलपतसिंह ,नरेन्द्रसिंह तामलोर ,सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!