NATIONAL NEWS

बाप रे बाप रावण तो यह है! 177 फुट ऊंचाई, हर कोई है हैरान, 18 लाख वाला दशानन देखिए

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बाप रे बाप रावण तो यह है! 177 फुट ऊंचाई, हर कोई है हैरान, 18 लाख वाला दशानन देखिए

हरियाणा के पंचकूला जिले में 177 फुट का भारत का सबसे ऊंचा रावण विधि विधान के अनुसार लोगों के दर्शन के लिए तैयार हो चुका है। एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद तो तेजेंद्र चौहान द्वारा तैयार किया गया। 177 फुट का रावण बनाने वाले तेजिन्द्र चौहान इससे पहले पांच बार लिम्का बुक का रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं।

  • लोग पुतले के साथ खिंचवा रहे फोटो2/7लोग पुतले के साथ खिंचवा रहे फोटो177 फीट के रावण को देखने के लिए दशहरे से पहले ही लोग अपने परिवारों के साथ सेक्टर पांच शालीमार ग्राउंड में पहुंचना शुरू हो गए हैं। लोग 177 फीट के रावण के साथ अपने और अपने परिवार की सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं।
  • तेजिंद्र चौहान ने बनाया है ये पुतला3/7तेजिंद्र चौहान ने बनाया है ये पुतलाइस रावण के पुतले को बनाने वाले तेजिंद्र चौहान पहले भी विश्व का सबसे बड़ा रावण बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। 2018 में तेजिंद्र चौहान ने 210 फीट का रावण बनाया था। उसके बाद चंडीगढ़ में उससे बड़ा रावण 221 फीट का रावण बनाया था।
  • वेलवेट के कपड़े से किया तैयार4/7वेलवेट के कपड़े से किया तैयारइस बार पिछले रावण के पुतले के मुकाबले लंबाई 177 है। लेकिन इस बार अलग तरीके से रावण तैयार किया गया है। पहली बार वेलवेट के कपड़े से रावण का पुतला बनाया गया है जो देखने मे बहुत आकर्षित लग रहा है।
  • 24 अक्टूबर को जलाया जाएगा रावण का पुतला5/724 अक्टूबर को जलाया जाएगा रावण का पुतलापंचकूला में 24 अक्टूबर को होने वाले दशहरा मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर है और इस बार पंचकूला के सेक्टर 5 शाली ग्राउंड में बनाए गए 177 फीट के रावण को जलते हुए देखने के लिए लाखों की संख्या में चंडीगढ़ पंचकूला और मोहाली के लोग पंचकूला पहुंचेंगे।
  • श्री माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से करवाया जा रहा आयोजन​6/7श्री माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से करवाया जा रहा आयोजन​इस बार भव्य दशहरा समारोह का आयोजन श्री माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट (दशहरा कमेटी) और श्री आदर्श रामलीला ड्रामाटिक क्लब की ओर से किया जा रहा है।
  • तीन महीने में बनकर तैयार हुआ ये पुतला7/7तीन महीने में बनकर तैयार हुआ ये पुतलारावण के पुतले को बनाने में 25 कारीगर बीते तीन महीने से लगे हुए थे। इस पुतले को बनाने में करीबन 25 क्विंटल लोहा, 500 बांस के टुकड़े, 3000 मीटर लंबा मैट, 3500 मीटर कपड़ा इस्तेमाल किया गया है। 1 क्विंटल फाइबर से रावण का चेहरा तैयार किया है।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!