बार एसोसिएशन अध्यक्ष को पुलिस ने थाने में जमकर पीटा:साथी के विवाद में समझौता करवाने गए थे, वकीलों के गुस्सा जताने के बाद 2 सिपाही सस्पेंड
एक विवाद में समझौता करवाने के लिए शहर के पुरानी आबादी थाने गए श्रीगंगानगर बार एसोसिएशन अध्यक्ष विजय चावला से पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। अपने वकील साथी व उसके पड़ोसी में हुए विवाद में बीच-बचाव करने के दौरान पुलिसकर्मियों ने बार संघ अध्यक्ष से ही मारपीट कर दी। इसका पता चलते ही वकीलों ने थाने पहुंचकर आक्रोश जताया। शाम को धरने पर बैठ गए। वकीलों के गुस्से को देखते हुए शाम को दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया।
श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती बार संघ अध्यक्ष विजय चावला।
ये था मामला
पुरानी आबादी वार्ड छह शक्ति नगर के रहने वाले बार संघ अध्यक्ष विजय चावला ने पुलिस को रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि शहर के भरत नगर में रहने वाले उनके एडवोकेट साथी विकास गोदारा का पास के मकान में रहने वाले व्यक्ति से विवाद हो गया। इस विवाद में समझौता करवाने के लिए वे पुरानी आबादी थाने गए थे। इसी दौरान विकास गोदारा और उनके पड़ोसी के बीच विवाद बढ़ गया। चावला ने दोनों पक्षों को समझाने और बीच-बचाव का प्रयास किया। इसी दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने चावला से ही मारपीट शुरू कर दी।
श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाने में मौजूद पुलिसकर्मी।
बार संघ अध्यक्ष चावला का आरोप है कि मौके पर मौजूद कॉन्स्टेबल सुनील, अजय, बेअंत सिंह, रामकिशोर ने उनके बाल खींचे और हवालात में डालने की कोशिश की। कॉन्स्टेबल रोहिताश ने बंदूक के बट से माथे पर चोट मारी। पास खड़े किसी जांच के सिलसिले में श्रीगंगानगर आए मध्य प्रदेश पुलिस के एक पुलिसकर्मी व पुरानी आबादी थाने के कॉन्स्टेबल साधुराम ने भी मारपीट की। इसका पता चलते ही वकील थाने पहुंच गए और विरोध किया। शाम को वकील थाने में ही धरने पर बैठ गए।
श्रीगंगानगर में मौके पर पहुंचे विधायक जयदीप बिहाणी।
सस्पेंड करने की मांग पर अड़े वकील
दिन में विवाद के बाद शाम को वकील आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग पर अड़ गए। इस पर दो कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया। जांच अधिकारी सीओ सिटी प्रशांत कौशिक ने बताया कि इस मामले में दो सिपाही सुनील और महेंद्र को सस्पेंड किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Add Comment