बालश्रम उन्मूलन टीमों द्वारा किया गया औचक निरीक्षण
बीकानेर, 10 मई। जिला कलक्टर के नेतृत्व में बालश्रम उन्मूलन के लिए गठित जिला स्तरीय टीमों द्वारा बीछवाल, अम्बेडकर सर्किल, श्रीगंगानगर रोड बस स्टेण्ड ढाबे व रेस्टोरेंट्स में औचक निरीक्षण किया गया।
जिला स्तरीय टीम-ए के प्रभारी अरविन्द सिंह सेंगर एवं टीम बी प्रभारी हर्षवर्धन सिंह भाटी, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य किरण गौड़ के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया व रेस्टोरेंट एवं ढाबों के मालिकों को बालश्रम नही करवाने के लिए निर्देशित किया गया तथा श्रम व अन्य कानूनों की जानकारी दी गई। रेस्टोरेंट व फेक्ट्रियों के मालिकों से बालश्रम नहीं करवाने के शपथ पत्र भरवाए गए। निरीक्षण टीम में श्रम विभाग से मनोज कुमार तथा मानव तस्करी प्रकोष्ठ दिलीप सिंह तथा बाल अधिकारिता विभाग की सुमन मेहरा, चाईल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर तथा चाईल्ड हेल्प लाईन से ललिता सांखला भी निरीक्षण में उपस्थित थे।
Add Comment