
बीकानेर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल ने आज बीकानेर में बालिका गृह और अस्पतालों का निरीक्षण किया ।
मंगलवार को जयपुर से बीकानेर पहुंची श्रीमती बेनीवाल ने यहां जिले में संचालित बाल गृहों, अस्पतालों, पुलिस थानों, छात्रावासों आदि का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक मैं भाग लिया ।
इस दौरान विशेष बातचीत में श्रीमती संगीता बेनीवाल ने बताया कि बीकानेर में जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर उद्योग एवं व्यापारी जगत की बैठक आयोजित की गई जिसमें उपस्थित उद्योग जगत के उद्यमियों एवं व्यापारियों ने कोई भी बाल श्रमिक ना रखने पर सहमति जताई ।उन्होंने कहा कि बाल श्रम मुक्त बीकानेर राज्य में एक नई पहल है।
उन्होंने बताया कि बालिका गृहों के निरीक्षण के दौरान यहां बीकानेर में बालिकाएं घरेलू वातावरण में एवं एक अच्छी जीवन शैली में जीवन यापन करती दिखाई दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्थाएं की गई तथा आईसीयू का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
राज्य में छोटे बच्चों के नशे में लिप्त होने संबंधी प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में आयोग द्वारा डॉक्यूमेंट्री का निर्माण कर जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।
Add Comment