बाहर आओ, देखते हैं मोदी कैसे बचाएंगे…लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानियों की धमकी
Khalistan Indian High Commission London: खालिस्तानी आतंकियों के समर्थकों ने लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर कायराना हरकत की है। इन खालिस्तानियों ने न केवल भारतीय उच्चायोग के बाहर भड़काऊ नारेबाजी की बल्कि भारतीय कर्मचारियों को धमकी भी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ये पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं।
हाइलाइट्स
- कनाडा, ऑस्ट्रेलिया के बाद अब ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों ने भारत के खिलाफ जहरीली नारेबाजी की
- वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि खालिस्तान समर्थक लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर जमा हैं
- ये खालिस्तानी भारत, पीएम मोदी और आरएसएस के खिलाफ बेहद भड़काऊ नारेबाजी कर रहे हैं
लंदन: कनाडा, ऑस्ट्रेलिया के बाद अब ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों ने भारत के खिलाफ जहरीली नारेबाजी की है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि खालिस्तान समर्थक लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर जमा हैं और भारत, पीएम मोदी और आरएसएस के खिलाफ भड़काऊ नारेबाजी कर रहे हैं। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा रहा है, ‘बाहर आओ। देखते हैं मोदी और आरएसएस तुम्हें कैसे बचाएंगे।’ ये खालिस्तानी भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों को धमका रहे थे।
इन खालिस्तानियों के हाथ में झंडा था और वे ‘मोदी का जो यार है, गद्दार-गद्दार है’ के नारे लगा रहे थे। पाकिस्तान में भी राजनीतिक दल यही नारा पीएम मोदी के खिलाफ लगाते हैं। दरअसल, लंदन में बड़ी तादाद में पाकिस्तानी रहते हैं, ये अक्सर भारत और भारतीयों के खिलाफ खालिस्तानियों को उकसाते रहते हैं। यही नहीं खालिस्तान समर्थक आतंकी गुर पतवंत सिंह पन्नून को पाकिस्तान से जमकर फंडिंग मिलती रहती है। खालिस्तानी आतंकी जहां खुलेआम भारतीय उच्चायोग को धमकी दे रहे हैं, वहीं लंदन पुलिस चुप्पी साधे हुए है।
‘खालिस्तानियों के खिलाफ ऐक्शन ले ब्रिटिश सरकार’
इससे पहले भी लंदन में भारतीयों और पाकिस्तानियों-खालिस्तानियों के बीच हिंसा की कई वारदातें हो चुकी हैं। पाकिस्तानियों ने तो हिंदुओं के मंदिर को भी निशाना बनाया था। खालिस्तानियों की इस कायराना हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। लोग यह मांग कर रहे हैं कि आखिरकार भारतीय उच्चायोग ने इन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं करवाया है। लोग ब्रिटेन की सरकार से तत्काल खालिस्तानियों के खिलाफ ऐक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।
ट्विटर पर अनुपम मिश्रा लिखते हैं, ‘लंदन में खालिस्तानियों का भारतीय दूतावास पर रूप इनको ब्रितानी सरकार के परोक्ष समर्थन का सबूत है।’ इससे पहले खालिस्तानियों ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ जमकर हिंसा की थी। ये खालिस्तानी कथित जनमत संग्रह करवा रहे थे जिसका वहां रहे भारतीयों ने जमकर विरोध किया था। इसके बाद ये हिंसा पर अमादा हो गए थे। खालिस्तानियों ने ऑस्ट्रेलिया में कई हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया था। वहां की सरकार ने भी इस पर अभी कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की है।
Add Comment