DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से लॉरेंस का संपर्क:बॉर्डर के रास्ते हथियार मंगवा चुका; रोहित गोदारा-रितिक बॉक्सर की नहीं बता रहा लोकेशन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से लॉरेंस का संपर्क:बॉर्डर के रास्ते हथियार मंगवा चुका; रोहित गोदारा-रितिक बॉक्सर की नहीं बता रहा लोकेशन

गैंगस्टर लॉरेंस से जयपुर में चल रही पूछताछ में चौंकाने वाला हुआ है। गैंगस्टर का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क होने की बात सामने आई है। इसकी गैंग ने पाकिस्तान से हथियार भी मंगवाए थे। जवाहर सर्किल इलाके में जी-क्लब पर फायरिंग कराने के मामले में लॉरेंस जयपुर पुलिस की कस्टडी में है। लॉरेंस से सेंट्रल आईबी के सीनियर अफसरों ने भी शनिवार को जयपुर में पांच घंटे पूछताछ की थी।

सूत्रों के अनुसार नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी( एनआईए) के पास लॉरेंस के पाकिस्तान में संबंधों को लेकर पहले से जानकारी थी। पहले भी एनआईए ने भी करीब एक महीने तक दिल्ली में लॉरेंस से उसकी इंटरनेशनल गैंग के सदस्यों की जानकारी ली थी।

जांच एजेंसी को पता चला की लॉरेंस की गैंग हैंडमेड हथियारों का इस्तेमाल नहीं करती है। उनके पास जो भी हथियार है। वह विदेशी है। ये हथियार तस्करी कर लाए जाते हैं। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दौरान भी जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया, वह भी विदेशी थे।

लॉरेंस को जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में रखा गया है। थाने के बाहर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।

इस पर जांच एजेंसियों ने लॉरेंस से हथियार भारत तक कैसे आ रहे हैं। इस पर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला की पाक की ओर से हथियार राजस्थान होते हुए सर्कुलेट हो रहे हैं। इस पर जांच एजेंसियों ने राजस्थान के उन जिलों में सर्च किया था। जो पाक से जुड़े हुए थे। हालांकि इस सर्च के दौरान एनआईए को कई इनपुट मिले। हथियार नहीं मिले थे।

5 दिन से जयपुर पुलिस की रिमांड पर लॉरेंस
लॉरेंस को जी क्लब पर फायरिंग के मामले में पंजाब से गिरफ्तार कर जयपुर पुलिस लाई थी। लॉरेंस को 16 फरवरी को वीसी के जरिए कोर्ट के सामने पेश किया गया। पुलिस ने 10 दिन का रिमांड मांगा था। कोर्ट ने 7 दिन का रिमांड दिया।

22 फरवरी को लॉरेंस का रिमांड खत्म हो जाएगा। पुलिस दोबारा से वीसी के जरिए लॉरेंस को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांग सकती है। लॉरेंस के खिलाफ जयपुर में एक दर्जन से अधिक फिरौती मांगने के मामले दर्ज हैं। इन मुकदमों में भी पुलिस लॉरेंस से पूछताछ करेगी।

जयपुर पुलिस लॉरेंस को पहले भी रिमांड पर लेकर आई थी।

जयपुर पुलिस लॉरेंस को पहले भी रिमांड पर लेकर आई थी।

बता दें कि जवाहर सर्किल थाने में लॉरेंस से पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाने के बाहर अतिरिक्त जाप्ता लगा रखा है।

थाने के अंदर लॉरेंस को एक सामान्य बैरक में रखा हुआ है। लॉरेंस के पास बैरक में केवल एक काला कंबल है। हालांकि इस बैरक में अन्य किसी भी बदमाश को नहीं रखा गया है। इस बैरक में सीसीटीवी लगे हुए हैं।

ठेहट की हत्या के बाद राजस्थान में डर दिखाना चाहता था

सूत्रों की मानें तो लॉरेंस ने रोहित गोदारा और रितिक बॉक्सर की लोकेशन को लेकर जानकारी नहीं होना बताया है।

पूछताछ में लॉरेंस ने बताया कि सीकर में राजू ठेहट की हत्या के बाद वह पूरे राजस्थान में अपना डर फैलाना चाहता था। इससे शराब माफिया, भूमाफिया, क्लब संचालक, होटल इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारी उसके नाम से रंगदारी देना शुरू कर देते।

पिछले छह माह से रिमांड पर चल रहा लॉरेंस

मूसेवाल हत्याकांड के बाद से लॉरेंस लगातार पुलिस रिमांड पर चल रहा हैं। लॉरेंस के खिलाफ पूरे देश में इतने मामले दर्ज हैं कि किसी न किसी राज्य की पुलिस उसे रिमांड पर लेती रहती है।

लॉरेंस के मूसेवाला हत्याकांड के बाद पंजाब पुलिस ने एक महीने तक उसे रिमांड पर रखा था। जिसके बाद एनआईए ने लॉरेंस को पंजाब से रिमांड पर लेकर दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ की थी।

लॉरेंस से मिले इनपुट के आधार पर एनआईए ने राजस्थान,यूपी,हरियाणा,दिल्ली और बॉर्डर इलाकों में रह रहे लॉरेंस के गुर्गों की धरपकड़ की थी। इस दौरान एनआईए ने कई बदमाशों को हथियारों के साथ पकड़ा भी था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!