बिजली कंपनी को पोल हटाने को कहा तो मांगा खर्च:केईएम रोड विद्युत पोल से 15 फिट अवरुद्ध, बिजली कंपनी ने शिफ्टिंग के 96 हजार मांगे




बीकानेर की व्यस्ततम केईएम रोड एरिया में अगर बिजली के दो पोल हट जाएं तो रास्ता 15 फिट चौड़ा हो सकता है। पीडब्ल्यूडी ने जनहित में हटाने के लिए कहा तो बिजली कंपनी ने शिफ्टिंग के 96 हजार रुपए मांग लिए। पीडब्ल्यूडी को इसके लिए कोई बजट नहीं मिलता। केईएम रोड पर प्रेमजी प्वाइंट से बोथरा कॉम्प्लेक्स की ओर जाने वाली रोड और उसके पास तोलियासर भैरूंजी मंदिर के सामने बिन्नाणी बिल्डिंग के पास दो जगह बिजली के पोल बीच सड़क पर खड़े हैं जिससे करीब 15 फिट रास्ता रुक गया है।
दोनों शहर की व्यस्ततम रोड है जहां से रोजाना एक लाख से ज्यादा लोगों का आना-जाना होता है और यातायात का दबाव बना रहता है। पीडब्ल्यूडी ने बीईएसएल को जनहित में दोनों पोल हटाकर शिफ्ट करने के लिए पत्र लिखा जिससे कि आमजन को आवागमन में सुविधा हो सके। बिजली कंपनी ने पत्र का जवाब देते हुए शिफ्टिंग के 96 हजार रुपए का डिमांड नोट थमा दिया है।
पीडब्ल्यूडी को इसके लिए कोई बजट नहीं मिलता। उसके अधिकारियों ने सड़क चौड़ी करने के लिए संभागीय आयुक्त और कलेक्टर को स्थिति की जानकारी दी है। गौरतलब है कि शहर के मुख्य बाजारों में अनेक स्थानों पर बिजली के पोल बीच सड़क पर खड़े हैं जिससे आने-जाने वालों को परेशानी होती है। इसके बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।



Add Comment