NATIONAL NEWS

बिश्नोई महासभा द्वारा नोखा बिश्नोई धर्मशाला के सामने कांग्रेस अध्यक्ष राजस्थान व शिक्षा मंत्री ग़ोविन्द सिंह डोटासरा के पुतले का दहन : :राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा बिश्नोई समाज से माफी मांगे अन्यथा कानूनी कार्यवाही की दी चेतावनी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। नोखा बिश्नोई धर्मशाला के सामने बिश्नोई महासभा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राजस्थान व शिक्षा मंत्री ग़ोविन्द सिंह डोटासरा के पुतले का दहन किया गया।
बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़ानिया ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षामंत्री डोटासरा द्वारा जीव रक्षा पर्यावरण प्रेमी बिश्नोई समाज को बिश्नोई गैंग बताने पर प्रदेश में समुचा बिश्नोई समाज आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह जी ने बहुत गलत बयान दिया है उन्होंने पूरे बिश्नोई समाज को गैंग से संबोधित किया है हम लोग उनकी निंदा करते हैं।उन्होंने बताया कि हमने मुख्यमंत्री जी को पत्र भी लिखा है कि वो डोटासरा जी से सार्वजनिक प्रेस में आकर माफी मंगवाये और डोटासरा जी मीडिया की गलतियां निकाल रहे है कि मीडिया ने मेरे ब्यान को तोड़मरोड़कर पेश किया है। यह सब बहानाबाजी है। उन्होंने कहा कि यदि उनके द्वारा माफी नहीं मांगी गई तो हम कानूनी कार्यवाही पर विचार कर रहे है व हम हाइकोर्ट मे पीआएएल डालेंगे
उन्होंने कहा कि सनातनी पंथ में गुरु जंभेश्वर भगवान के अनुयायी बिश्नोई पंथ का जीव रक्षा व पर्यावरण बचाने में अहम योगदान रहा है व इस प्रदेश में पेड़ पौधों के बलिदान के लिए 363 जिंदे शहीद हो गए , हिरण शिकार रोकने या गौरक्षा के लिए आज भी बिश्नोई समाज सैनिक की तरह शहीद हो जाता है। देश का राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री अपने भाषणों में जिक्र करते हैं उस प्रतिष्ठित समाज के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा गैंग शब्दों का उपयोग करना कहीं न कहीं इस पार्टी की विचारधारा बिश्नोई विरोधी होने की मानसिकता दर्शाती है ।
इस दौरान रिछपाल फौजी व सुभाष भाम्भू सहित युवाओ ने डोटासरा का पुतला जलाया व रोष व्यक्त किया । युवाओ का कहना है कि आगे ही तहसील में विरोध पर्दशन जारी रहेगा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!