बीएसएफ और रोटरी आद्या द्वारा बीएसएफ कैंपस में पौधारोपण, हरित बीकाणा की ओर बढ़ते कदम
बीकानेर। बीएसएफ और रोटरी आद्या द्वारा बीएसएफ कैंपस में पौधारोपण किया गया।इस अवसर पर विशेष बातचीत में डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रोटरी आद्या और बीएसएफ द्वारा बीएसएफ कैंपस में पौधारोपण किया गया।उन्होंने कहा कि बीएसएफ बावा की महिलाओं द्वारा भी हरित बीकाणा के तहत पौधारोपण किया जा रहा है।हरित बीकाणा प्रतियोगिता में बीएसएफ ने भी भाग लिया है, तथा बीएसएफ कैंपस को हरा भरा बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं।
कार्यक्रम में बावा प्रेसिडेंट श्रीमती अंबिका राठौड़ ने बताया कि बावा द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं।
रोटरी आद्या की अध्यक्षा भारती गहलोत ने बताया कि आज बीएसएफ कैंपस में 200 पौधे रोपे गए हैं। उन्होंने बताया कि रोटरी आद्या ने बीएसएफ में वाटर कूलर भी लगवाया है साथ ही रक्षा बंधन पर भी जवान भाइयों को रक्षा सूत्र बांधने सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Add Comment