बीकानेर। बीएसएफ मुख्यालय नई दिल्ली ने आज दिनांक 18 अगस्त 2023 सुबह 11:00 बजे से एक घंटे के भीतर दो लाख पौधे लगाने का निर्णय किया है। इस निर्णय के ताहत सेक्टर मुख्यालय बीकानेर का 600 पौधों का टारगेट था । लेकिन सेक्टर मुख्यालय, 124 वी वाहिनी के बीएसएफ जवानों व महिला कार्मिकों द्वारा 1000 पौधे लगाए गए है ।
श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर, डीआईजी सेक्टर बीएसएफ, बीकानेर ने बताया कि देश की सीमाओं की रक्षा करने में जुटा सीमा सुरक्षा बल, केंद्र सरकार के ग्रीन भारत अभियान के तहत हरित बिकाना को साकार करने के लिए हमने इस सीजन में अभी तक बीएसएफ कैम्पस बीकानेर व पाकिस्तान से सटे अंतराष्ट्रीय सीमा पर 80 हजार पौधो का वृक्षारोपण किया गया है।



सभी पौधे 8 से 10 फीट लम्बे है और पर्याप्त दूरी पर लगाए गए हैं। हर पौधो को पेड़ बनाने की कोशिश की जा रही है । यह पौधों की मेंटेनेंस के जिम्मेवारी जवानों व महिला कार्मिकों को दी गई है ।ताकि जब पेड़ बनें तो उपयोगी साबित हो सकें। पौधों में अधिकांश छांवदार पेड़ बनेंगे, वहीं फलदार व फूलों के पौधे भी लगाए गए हैं। बीएसएफ के इस प्रयास से आम लोगो में जागरूकता बड़ी है ।
Add Comment