बीएसएफ मुख्यालय बीकानेर में तीज महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया
बीएसएफ (बावा) वाईफ्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय बीकानेर के क्रीड़ा पप्रांगण में तीज महोत्सव धूम धाम से मनाया गया। क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर में संचालित एसोसिएशन की अध्यक्षा अंबिका राठौर के नेतृत्व में इस समारोह में बीएसएफ कैम्पस में रहने वाले महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। यह क्लब महिलाओं की सृजनात्मक क्षमता को बढ़ाने, सामाजिक समरसता से जोड़ने एवं परिसर में बेहतर समन्वय के साथ कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करने का कार्य करता है।
श्रीमती अंबिका राठौर ने बताया कि सावन के आगमन के उपलक्ष्य में आयोजित इस महोत्सव के दौरान महिलाओं ने तंबोला खेला और महोत्सव में लगे झूले का आनंद उठाया । सोलह श्रृंगार का कंपटीशन हुआ और बच्चो में फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिता हुआ जिनमे बेस्ट रहने वालों को प्राइज से सम्मानित किया गया। सभी महिलाओं को पौधा वितरित किया गया। इसके दौरान सीमा सुरक्षा बल के परिसर में रहने वाले परिवारों से अनुरोध किया गया है कि अपने घर के आगे पौधो को लगाकर उसका ध्यान रखे।
Add Comment