रक्तमित्र भानुप्रकाश बोहरा ने पांचवी प्लेटलेट्स भेंट से रक्त भेंट के क्षेत्र में क्वार्टर सेंचुरी बनाई।
मंगलवार शाम लूणकरणसर से आईं एक अनजान जरूरतमंद मातृशक्ति के लिए प्लेटलेट्स की अति आवश्यकता होने पर बीकाणा ब्लड सेवा समिति के राष्ट्रीय सचिव रक्तमित्र विक्रम इछपुल्याणी ने रक्तदाताओं से इस पावन कार्य के लिए आह्वान किया। समिति के शहर मंत्री रक्तमित्र भानुप्रकाश बोहरा ने इस केस में तत्काल पीबीएम ब्लड सेंटर जाकर अपने जरूरी चेकअप करवाएं, और एक बार फिर अपनी जीवनदायी प्लेटलेट्स की भेंट से एक मातृशक्ति के जीवन को सजीव किया। यह आपका पांचवा प्लेटलेट्स भेंट और कुल 25वीं क्वार्टर सेंचुरी रक्तभेंट थी। आप रक्तमित्र बोहरा राजस्थान मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश उप महासचिव है और बीकानेर जिला न्यायालय में बतौर कनिष्ठ सहायक कार्यरत है।
बीकाणा ब्लड सेवा समिति समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक रक्तमित्र रवि व्यास जी पारीक ने भानुप्रकाश जी बोहरा के इस नेक कार्य पर आभार जताया। इस दौरान समिति के पूर्व विधानसभा क्षेत्र के शहर अध्यक्ष रक्तमित्र दीपक जी सारस्वत भी ब्लड बैंक में मौजूद रहे।
Add Comment