




बीकानेर। विश्व योग दिवस के अवसर पर महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र एवं सेठ रावतमल बोथरा कंया महाविद्यालय के सयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें योग शिक्षक अमित मोदी एवं उनके सहयोगी प्रशिक्षकों ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया।
जिसमें शुगर, बीपी तथा पेट संबंधी दिक्कतो एवं घुटनों के दर्द आदि बीमारियों के निवारण हेतु अनेक आसन बताए गए।
महाविद्यालय के ट्रस्टी श्रीमान शांतिलाल बोथरा ने आगंतुक प्रशिक्षकों एवं बीकाणा वीरा केंद्र की अध्यक्ष श्रुति बोथरा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस एक्टिविटी में सचिव वीरा मनीषा डागा , वीरा नीलम दफ्तरी, वीरा
चारू नाहटा, सुमन बोथरा, मंजू बोथरा, कविता बोथरा , जयश्री पंचारिया एवं कॉलेज की बालिकाओं आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
Add Comment