बीकानेर। बीकाणा वीरा केंद्र की वीरा बहनो ने कन्यादान महादान प्रकल्प के अंतर्गत दो बालिकाओं के विवाह हेतु पर्याप्त सामग्री प्रदान की।
ये बालिकाएं पिता के सहारे से वंचित हैं इनकी माता घरों में काम करके कमाती है एवं बच्चियों की शादी को लेकर चिंता ग्रस्त थी । वीरा केंद्र की वीरा सरिता बोथरा की पहल से बच्चियों की विवाह के लिए सहायता प्रदान की गई।
बालिकाओं के लिए सहयोग पढ़ने हेतु वीरा बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देखते ही देखते उन्होंने 23 साड़ियां ,दो लहंगा चुन्नी, दो ब्लैंकेट, दो सूट, 2 शाल, 2 दोवड, 6 बेडशीट, एक टावल सेट ,तीन हार सेट , दो मेकअप की डलिया दो घड़ियां दोपहर से एक बैग 55 पीस का स्टील डिनर सेट, दो घड़े 2 जोड़ी सोने के इयररिंग्स चार चांदी के सिक्के 2 जोड़ी चांदी की बिच्छूडी एकत्रित कर ली । बच्चों की मां की खुशी देखते ही बन रही थी। वीरा केंद्र की वीरा बहनों ने प्रियंका जी नाहटा की अगुवाई में मंगल गीत एवं विदाई गीत गाकर बच्चियों को गिफ्ट प्रदान कर टीका निकाल कर विदाई दी। अपनी बच्चियों की विदाई पर तो सभी रोते हैं लेकिन पराई बच्चियों की विदाई पर भी वीरा बहनों ने आंसू बहा कर उन्हें विदाई दी।
Add Comment