बीकानेर। बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा सेठ रावत मल बोथरा कन्या महाविद्यालय गंगाशहर में एसजी के साथ मिलकर संयुक्त तत्वाधान में नेत्र जांच चिकित्सा शिविर तथा परफेक्ट 32 क्लीनिक की दंत चिकित्सक डॉ निकिता गुप्ता
के सहयोग से दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 70 पेशेंट लभांवित हुए । महाविद्यालय प्रबंधक श्रीमान शांतिलाल बोथरा एवं प्रिंसिपल डॉक्टर सुनीता प्रभाकर ने मोमेंटो देकर आंगतुक चिकित्सकों का सम्मान किया । ऐ एस जी की तरफ से नेत्र सहायक सत्यनारायण चौहान ,कपिल जाखड़ एवं सलमान खान ने अपनी सेवाएं दी । डॉक्टरों ने बालिकाओं को नेत्रों व दांतों की देखभाल के संबंध में जानकारी दी एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रेरणा प्रदान की।
शिविर के सफल संचालन में सम्मिलित हुई सचिव वीरा मनीषा डागा ,कोषाध्यक्ष वीरा मिथिला भूरा, वीरा नीलम दफ्तरी ,वीरा सरिता सेठिया, वीरा संतोष नाहटा, वीरा संगीता कोठारी, वीरा जया सेठिया, वीरा सरिता सेठिया, वीरा बिंदु छाजेड़ एवम् वीरा उर्मिला बोथरा ने अपनी सेवाएं दी।
Add Comment