बीकानेर।पीबीएम परिसर में स्थित कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों तथा उनके परिजनों व डॉक्टरों
के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। इस दौरान त्योहार सा माहौल बन गया वीरा बहनों ने सभी डॉक्टरों तथा मरीजों को राखी बांधकर उनके लिए मंगल कामना करते हुए जल्दी स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर वीरा बहनों द्वारा मंगल गीत गाए गए तथा बच्चों के साथ व उनकी माताओं के साथ में कुछ गेम खेले गए जिससे उन बच्चों के चेहरे पर कुछ पल के लिए ही सही लेकिन हंसी आ गई ।
वीरा बहनों की तरफ से कीमोथेरेपी में काम आने वाली
एन एस की 70 बोतलें कैंसर हॉस्पिटल में मरीजों के लिए भेंट की गई ।
इस अवसर पर वीरा बहनों में अध्यक्ष वीरा श्रुति बोथरा सचिव वीरा मनीषा डागा, वीरा रेणु गुजरानी,वीरा नीलम दफ्तरी, वीरा सरिता लुणावत , वीरा संतोष नाहटा, वीरा शांता भूरा,वीरा डायमंड नौलखा, वीरा संगीता कोठारी ने संस्था की ओर से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Add Comment