रोडवेज बस में एक भी सवारी बिना टिकट मिली तो सारथी होगा ब्लैकलिस्ट
बीकानेर. राजस्थान रोडवेज प्रशासन बसों में हो रही राजस्व चोरी को रोकने के लिए सख्ती बरत रहा है। बसों में बिना टिकट सवारी व कर्मचारियों की ओर से चोरी करने के मामले में नया कदम उठाया है। नई व्यवस्था के तहत रोडवेज बस में एक भी सवारी बिना टिकट पाए जाने पर बर सारथी को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। इतना ही नहीं, बस सारथी की ओर से रोडवेज में जमा कराई गई सिक्युरिटी राशि को भी जब्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा एक बार हटाए गए बस सारथी को दुबारा नौकरी पर रखने वाले संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में निदेशालय ने हाल में बस सारथियों की ओर से राजस्व चोरी की शिकायतें मिलने के बाद नियमों में बदलाव करने का आदेश दिया है। जबकि पहले पांच बार रिमार्क पर परिचालकों को ब्लैक लिस्टेड करने का प्रावधान था।
मुख्यालय से टीम निरीक्षण में होगी सख्ती
रोडवेज सूत्रों के मुताबिक, मुख्यालय से अगर कोई टीम निरीक्षण करती है और रोडवेज बस में एक भी सवारी बिना टिकट पाई जाती है, तो सारथी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। वहीं स्थानीय स्तर पर टीम निरीक्षण करती है, तो तीन सवारी पर रिमार्क व पांच सवारी बिना टिकट पाए जाने पर ब्लैकलिस्ट करने का प्रावधान है।
यह है योजना
रोडवेज में कार्मिकों की कमी के चलते बस सारथी योजना लागू की गई है। इसके तहत अनुबंध के आधार पर रोडवेज की बसों में ड्राइवर और परिचालकों की भर्ती की जाती है। उन्हें निर्धारित रूट पर टारगेट के अनुसार राजस्व एकत्र कर रोडवेज मुख्यालय में जमा कराना होता है। इसके बदले उन्हें निश्चित मानदेय मिलता है। चालक और परिचालकों की कमी के कारण रोडवेज में इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
Add Comment