बीकानेर। बीकानेर में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है। एक बार फिर खुद संभाग के मुखिया अतिक्रमण के खिलाफ सडक़ पर उतर आये है। मौके पर जहां कई अतिक्रमण हटाये गये। वहीं कुछ को शाम तक की चेतावनी दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन दल व बल के साथ बीकानेर के सैटेलाइट अस्पताल के पास अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे। जहां जेसीबी मशीन से अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान दुकानों व घरों के आगे अनावश्यक रूप से बनी चौंकियां, रैम्प को हटाया गया। दूसरी ओर सैटेलाइट अस्पताल के सामने स्थित दुकानदारों को सख्त चेेतावनी दी गई कि आज शाम चार बजे तक अतिक्रमण व कब्जे हटा लें अन्यथा चार बजे के बाद अतिक्रमण पर फिर से कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर रतन बिहारी पार्क परिसर के पास से ठेलें वालों को हटाने की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान संभागीय आयुक्त के अलावा नगर निगम के अधिकारी, कार्मिक, मशीनरी व होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।
Add Comment