बीएसएफ़ की एरियल रैकी में पहली बार हैलिकाप्टर ध्रुव को शामिल किया गया है।
ध्रुव एचएएल पिछले साल ही बीएसएफ़ बेड़े में शामिल हुआ था।
पहले वीआईपी मूवमेंट में इसका इस्तेमाल किया जा रहा था अब सेक्टर डीआईजी सरहद की निगरानी में इसका उपयोग करेंगे।
बीकानेर की 156 किमी लंबी सीमा का जायज़ा लेने पहुँचने में इससे आसानी होगी।
पाकिस्तान की गतिविधियों पर बारीकी से नज़र रखने में यह मददगार साबित होगा।
ध्रुव की ख़ासियत है कि यह 280 KM की स्पीड से तथा
8 एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, 4 एयर मिसाइल ले जाने और दागने में सक्षम है।
Add Comment