बीकानेर। गत रात्रि बीकानेर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 के पास एक महिला बेसुध हालात मे मिली और साथ में लगभग 10 माह की बच्ची भी उसके पास थी।
रैन बसेरे के सेवादार इनायत अली द्वारा असहाय सेवा संस्थान के सेवादार ताहीर हुसैन को सूचना मिली। सूचना मिलते ही सेवादार रामा भाई एंबुलेंस वाले और राजकुमार खड़गावत , यश परिहार मौके पर पहुंचे और सम्बंधित जी आर पी थाना अधिकारियों व उपस्थित अन्य महानुभावों की निगरानी में तुरंत ही पी बी एम अस्पताल लेकर गए और मां और बच्ची दोनो को डॉक्टर को दिखाया। कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान महिला को होश आ गया है।
अब महिला व बच्ची दोनो स्वस्थ है।
महिला का नाम काली पति का नाम कालू , निवासी हीरा बाग की ढाणी, बालोतरा, जोधपुर की बता रही है जो कुछ दिनों से बीकानेर मे ही अपना जीवन यापन कर रही है।
इसके इलाज में सहयोग करने में मां का आंचल संस्था की मंजू गोस्वामी, तेजू तथा असहाय सेवा संस्थान के सेवादार ताहीर हुसैन, मो. जुनैद, रमजान,खाजू मो.,यश परिहार, भरत मारू और राजकुमार खड़गावत रह
Add Comment