NATIONAL NEWS

बीकानेर के खिलाड़ियों ने देश और दुनिया में बनाई विशेष पहचानः शर्माखेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 29 अगस्त। खेल दिवस के अवसर पर पश्चिमी राजस्थान खेल लेखक संघ एवं गुरुदेव साइक्लिंग अकादमी के संयुक्त तत्वावधान् में नाल रोड पर खेल प्रतिभा समारोह आयोजित किया गया।
इस दौरान अंतराष्ट्रीय साइकिल धावक मोनिका जाट को स्व. झंवरलाल व्यास रंगीला स्मृति राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं श्रवण डूडी को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण, डेजर्ट साइन क्रिकेट अकादमी को सर्वश्रेष्ठ खेल आयोजक संस्था और शिवशंकर बोहरा को सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा थे। उन्होंने कहा कि यहां के खिलाड़ियों ने देश और दुनिया में बीकानेर का नाम रोशन किया है। ऐसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भी खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक खेलों ने प्रदेश में खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार किया है। सरकारी नौकरियों में खेलों का कोटा निर्धारित किया गया है और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसके बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने आयोजक संस्थाओं के प्रयासों को सराहा और कहा कि इससे उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एड. जुगल किशोर व्यास ने कहा कि खिलाड़ियों को सकारात्मक खेल भावना रखनी चाहिए। खिलाड़ी हार या जीत से घबराए बिना आगे बढ़े।
कार्यक्रम को अध्यक्षता महाराणा प्रताप अवॉर्डी रामकरण चौधरी ने की। उन्होंने आज के दौर में खेलों के महत्व के बारे में बताया।
पश्चिमी राजस्थान खेल लेखक संघ के अध्यक्ष मनोज व्यास ने बीकानेर की खेल लेखन परम्परा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि झंवरलाल व्यास रंगीला की अगुवाई में खेल लेखकों ने संघ की स्थापना की। संस्था द्वारा प्रतिवर्ष खेल दिवस को यह आयोजन किया जाता है।
मनीष जोशी ने स्वागत उद्बोधन दिया। आत्मा राम भाटी ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। गुरुदेव साइक्लिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक किशन कुमार पुरोहित ने साइक्लिंग में अब तक प्राप्त प्रमुख उपलब्धियों के बारे में बताया।
इससे पहले अतिथियों ने बीकानेर में साइक्लिंग के पुरोधा रामदेव शर्मा और झंवरलाल व्यास रंगीला के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन हरि शंकर आचार्य ने किया। अशोक किराडू ने आभार जताया। इस दौरान लोकेश शर्मा ने साइकिल धावकों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान राजकुमार किराडू, जेएलआर नटवर लाल आचार्य, एड. बसंत आचार्य, दुर्गाशंकर आचार्य, जीताराम चौधरी, धर्माराम, बाबूलाल जाखड़, दिनेश तर्ड, खेमाराम बेनीवाल, राजेश पिलानिया, किशनाराम, दिनेश चूरा, लोकेश चूरा, ऋषि कुमार व्यास, अशोक आचार्य सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!