बीकानेर। घर से घूमने का कहकर निकले एक बुजुर्ग घर कल प्रातः से लापता हैं। इसको लेकर बुजुर्ग के पुत्र ताराचंद गहलोत ने अपने पिता की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि मेरे पिता 83 वर्षीय पूनम चंद रानीसर बास स्थित आवास से एक नवम्बर को सुबह करीब आठ बजे घूमने का कहकर निकले थे। काफी देर तक नहीं लौटने पर मोहल्ले सहित सभी जानकारों से पूछताछ की गई। किन्तु वे आज तक वापस नहीं लौटे है। इनके बारे में किसी को कोई पता चले तो वे 9001057338, 8854838308 नंबरों पर सूचना दें। पूनम जी गहलोत निवासी राणीसर बास एमएस कॉलेज के पीछे की उम्र 83 साल है, वे कि कल दिनांक 1 नवम्बर 2023 को सुबह 8.15 बजे से लापता है।इनकी कद काठी 5 फुट 3 इंच रंग रेहुआ है तथा कपडे सफेद रंग के चोले पजामे पहने हुए है।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू की है।
Add Comment