बीकानेर। बीकानेर के पायोनियर्स एडवेंचर सोसायटी व नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन के पदाधिकारियों ने बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास से भेंट कर बहुप्रतीक्षित एडवेंचर पार्क व एडवेंचर प्रशिक्षण केन्द्र की मांग दोहराई । एनएएफ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. सुषमा बिस्सा, फाउन्डेशन के सचिव आर के शर्मा व पायोनिय नरेश अग्रवाल सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने एडवेंचर पार्क का प्रस्ताव व वहां की जाने वाली गतिविधियों का ब्यौरा श्री व्यास से भेंट कर सौपा तथा बताया कि राजस्थान सरकार के फाइनेंस टेक्स डिवीजन के परिपत्र क्रमांक F.12/(39)FD/tax/2019-97 दिनांक 17.12.2019 के कॉलम चार के अनुसार एम्यूजमेंट पार्क हेतु प्रावधान है । एडवेंचर पार्क बनने से एम्यूजमेंट पार्क की तर्ज पर गतिविधियां संचालित की जा सकती है । नगर विधायक ने इस विषय पर पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया ।
Add Comment