बीकानेर। दी पायोनियर्स एडवेंचर सोसायटी, बीकानेर के अरविन्द बोड़ा, भानू सोनी और सूर्य सुथार के लापता होने के 38वें वर्ष पर उनका स्मरण किया जाएगा । सोसायटी के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि 26 मई को डा. करणी सिंह स्टेडियम के वॉल परिसर में प्रातः 8 बजे धोलाधार की पर्वत श्रंखला में 26 मई 1986 को लापता हुए इन साहसियों निर्मित शिलालेख पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी ।
Add Comment