बीकानेर: जयपुर के गैराज में खड़ी कार का बीकानेर में कटा ई-चालान
बीकानेर । 15 अप्रैल
बीकानेर। हेलमेट के नाम पर जुर्माना वसूलने में जुटी यातायात पुलिस कितनी सतर्क व चुस्त है। इसका अंदाजा आप इस बात से सहज ही लगा सकते है कि जयपुर के सांगानेर इलाके में एक घर के गैराज में खड़ी कार का बीकानेर यातायात पुलिस ने ई-चालान काट दिया। यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले नारनौल स्थित एक घर में खड़ी कार का बीकानेर यातायात पुलिस ने ई-चालान जारी किया था। बरहाल ई-चालन कटने से कार चालक परेशान है। सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके भाई घनश्याम के मोबाइल पर 11 अप्रैल की दोपहर को ई-चालान मिला। चालान बीकानेर पुलिस की ओर से किया गया था। हैरत की बात यह है कि जो चालान भेजा गया, वह उनकी कार का नहीं है। फोटो भी दूसरी कार की अटैच है। केवल कार के नंबर समान हैं। बीकानेर में जिस दिन व समय पर चालान बनाया गया है, उस समय उनकी कार घर के गैराज में खड़ी थी। पीड़ित का दावा है कि कार लंबे समय से खराब होने के कारण गैराज में खड़ी है। कार बीकानेर तो क्या, जयपुर शहर में भी नहीं चल रही।
Add Comment