युवक का शव मिला बाड़े में, हत्या का आरोप
बीकानेर. जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के जयपुर रोड िस्थत पटाखा फैक्ट्री के पास खाली पड़े प्लॉट में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक के पिता की ओर से हत्या की आशंका जताते हुए पत्नी व ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।जेएनवीसी एसएचओ महावीर बिश्नोई ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि पटाखा फैक्ट्री के पास एक खाली प्लाॅट में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। प्लॉट के पास ही बाइक खड़ी है। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त तिलकनगर हालपता उदासर निवासी उमेशदान (45) पुत्र गणेशदान के रूप में हुई। शव की सूचना पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, जेठाराम तंवर, नरेश मेघवाल, शोएब आदि मौके पर पहुंचे। जेएनवीसी पुलिस के सहयोग से शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पिता ने लगाया आरोपएसएचओ बिश्नोई ने बताया कि मृतक के पिता गणेशदान की ओर से थाने में मृतक की पत्नी सुमन कंवर, सास देव कंवर, साले उमरावदान व बिजू एवं एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में बताया कि उसके बेटे के साथ पत्नी सुमन कंवर व ससुराल वाले अक्सर झगड़ा करते थे। दो दिन पहले उसका बेटा घर से गया, तो वापस नहीं लौटा। आरोपियों ने उसकी हत्या कर शव प्लॉट में फेंक दिया।
Add Comment