NATIONAL NEWS

बीकानेर जिला उद्योग संघ मिनी पर्यटन केंद्र का स्वरुप :- श्रीकिशन मूंधड़ा : एक ही छत के नीचे हुए पूरे बीकानेर के दर्शन :- सुभाष चौधरी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। बीकानेर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व पर्यटन स्थलों, यहाँ के उद्योग धंधे, शहर का पुराना व नया स्वरुप , मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारा हो या यहाँ का चर्च इन सभी शहर की विरासतों को एक ही छत के नीचे फोटो आर्ट गैलेरी के रूप में बीकानेर जिला उद्योग संघ ने दर्शकों के लिए स्थापित किया है साथ ही संविधान का निर्माण करने वाली विभूतियों की प्रतिमाओं से सुसज्जित संविधान गैलेरी भी यहाँ का विशेष आकर्षण है | बीकानेर सहित बाहर से आने वाले नागरिक भी बड़ी कोतुहल के साथ एक बार इस आर्ट व संविधान गैलेरी को देखने यहाँ जरूर आते हैं | इसी क्रम में आज श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा, नगर विकास न्यास सचिव सुभाष चौधरी ने आर्ट व संविधान गैलरी का भ्रमण किया | श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ की इस नई पहल से इसको मिनी पर्यटन केंद्र कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं है | इस गैलेरी में रियासतकालीन बीकानेर से लेकर वर्तमान के आधुनिक बीकानेर की झलक को बखूबी दर्शाया गया है | गैलेरी के माध्यम से यहाँ के उद्योग, कला, साहित्य, तीज त्योंहारों व रम्मतों को साकार किया गया है | नगर विकास न्यास सचिव सुभाष चौधरी ने बताया कि गैलेरी देखने के बाद लगता है कि एक ही छत के नीचे पूरे बीकानेर के दर्शन हो गये हैं | यह गैलेरी निश्चय ही आने वाली पीढी के लिए बीकानेर को जानने समझने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी | इस गैलेरी में बीकानेर की मौज मस्ती, यहाँ के संस्कार, राजशाही परिवारों के दृश्य के साथ साथ कोरोना विकत आपदा को भी दर्शाया गया है | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि इस गैलेरी का मुख्य उद्देश्य बीकानेर के हर एक पहलू को दर्शाना है साथ ही इस गैलेरी में बीकानेर के लिए किये गये भामाशाहों के समर्पण को भी दर्शाया गया है ताकि आने वाली पीढ़ी के मन में भी अपनी जन्मभूमि के प्रति कुछ करने का जज्बा उत्पन्न हो सके | इस अवसर पर नगर विकास न्यास के रामजस पूनिया, पिंटू राठी, अरविंद चौधरी, बीकानेर दशहरा कमेटी अध्यक्ष सुनित झाम्ब, राजीव शर्मा, देवेंद्र मेहंदीरत्ता, कबीर झाम्ब आदि उपस्थित हुए |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!