बीकानेर। जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में स्थानीय रमेश इंग्लिश स्कूल, अन्त्योदय नगर, बीकानेर में अमेरिका रेटिंग प्राप्त शतरंज खिलाड़ी पूरब ओझा के द्वारा आयोजित निशुल्क तीन दिवसीय चेस वर्कशॉप के तीसरे दिन वर्कशॉप में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अंडर 18 वर्ष वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विभिन्न स्कूलों के 37 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 5 राउण्ड में खेली गई।
प्रतियोगिता डायरेक्टर श्रीमती सेनुका हर्ष ने बताया कि प्रतियोगिता में बालक वर्ग में शिवम पुरोहित ने सर्वाधिक 5 राउण्ड जीतकर 5 अंक बनाकर प्रथम स्थान, रोहित आचार्य ने 4 अंक बनाकर दूसरा व नितिन जोशी ने 4 अंक बनाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में दिव्या महात्मा ने 4 अंक बनाकर पहला स्थान, अन्वेषा व्यास ने 4 अंक बनाकर दूसरा व राधिका पुरोहित ने 4 अंक बनाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले विजेताओं को आगामी समारोह में पूरब ओझा के द्वारा पारितोषिक दिया जाएगा।
Add Comment