बीकानेर। जिला स्तरीय सीनियर चैंपियनशिप का आगाज बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के प्रेसिडेंट श्री अशोक ओहरी सचिव रतन सिंह शेखावत जी ने आज से शुरू होने वाली चैम्पियनशिप का उद्घाटन सादुल क्लब क्रिकेट ग्राउंड में किया, संयुक्त सचिव शंकर सेवक ने बताया कि आज
खेले गए मैच में विवेकानंद अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27. 3 ओवर में मात्र 120 रन ही बनाएं जिसमें ऋषि जांगिड़ ने 25, और लकी ने 22, रनों का योगदान दिया कृष्णा स्पोर्ट्स की तरफ से शानदार बोलिंग करते हुए प्रेम परिहार ने 7 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट लिए और जयंत गेदर ने 3 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृष्णा स्पोर्ट्स ने यह लक्ष्य मात्र 12.5 ओवर में ही पूरा कर लिया और 7 विकेट से अपना मैच जीत लिया जिसमें तारीक खान ने 64 और जयंत गेदर ने 26 रनों का योगदान दिया
आज के मैन ऑफ द मैच रहे प्रेम परिहार जिनको उपाध्यक्ष अफरोज खान और सयुक्त सचिव अनिल सिडाना जी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
बीकानेर जिला सीनियर चैंपियनशिप 2023 24 का आगाज

Add Comment