16 वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से,नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा में ली शपथ
बीकानेर/जयपुर, 20 दिसम्बर। 16वीं राज्य विधानसभा के प्रथम सत्र के पहले दिन बुधवार को 190 नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा सदस्य के रूप में संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्यों के श्रद्धापूर्वक निर्वहन की शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर श्री कालीचरण सराफ ने नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। सबसे पहले मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने सदस्यता की शपथ ग्रहण की। इसके पश्चात् उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी तथा डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने शपथ ली।
बीकानेर जिले के सातों विधायकों बीकानेर पश्चिम से विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, लूणकरणसर विधायक श्री सुमित गोदारा, बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास, श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत, कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह, नोखा विधायक श्रीमती सुशीला देवी ने विधानसभा सदस्यता की शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण से शेष रहे निर्वाचित विधायकों को गुरुवार को भी सदस्यता की शपथ दिलाई जाएगी।
Add Comment