बीकानेर डिवीजन कुश्ती खिलाड़ी सुश्री सरिता ने ओस्लो, नॉर्वे में आयोजित सीनियर कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।सुश्री सरिता ने कांस्य पदक जीत कर भारत व बीकानेर मंडल उ.प.रे. का नाम रोशन किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि सरिता श्रीगंगानगर में एक यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीआई) के रूप में तैनात हैं।
Add Comment